लखीमपुर खीरी: बाघ को पकड़ने के काम में आई तेजी, नाइट विजन कैमरों से प्रभावित क्षेत्रों में होगी निगरानी

लखीमपुर खीरी: बाघ को पकड़ने के काम में आई तेजी, नाइट विजन कैमरों से प्रभावित क्षेत्रों में होगी निगरानी

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। महेशपुर रेज की बिलहरी और आंवला बीट के दर्जनों गांवां में बाघ का आतंक है। इमलिया और मूड़ा अस्सी में बाघ के हमले से हुई घटना के चलते दहशत में लोग जीने को मजबूर हैं। किसान जानवरों का चारा लेने के लिये खेतों पर नहीं जा पा रहे हैं। बच्चे भी गांवों में प्राइमरी स्कूलो में पढ़ने के लिये नहीं जा रहे हैं। मजदूर भी खेतों में काम करने के लिये कतरा रहे हैं। 

जिससे उनकी रोजी रोटी का संकट मंडराने लगा है। वहीं वन विभाग, ट्रैंकुलाइजर टीम के सदस्य भी बाघ को अतिशीघ्र ही पकड़ने के लिये कमर कसे हुये हैं। इतना ही नहीं वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी नरेशपाल सिंह की अगुवाई में रात-दिन बाघ की चहलकदमी करने की लोकेशन कलेक्ट करने में वनकर्मी लगे हुये हैं।

रविवार को सुबह से ही लगभग डेढ़ दर्जन कैमरे बाघ प्रभावित क्षेत्रों, पिजड़ों के पास लगाये गये हैं, जिससे रात में भी बाघ की स्पष्ट लोकेशन की जानकारी मिल सकेगी। टीम की अगुवाई कर रहे डिप्टी रेंजर रामनरेश वर्मा ने बताया कि रविवार को केवल बिलहरी बीट के गांवों से लगभग आधा दर्जन ग्रामीणों के द्वारा बाघ की चहलकदमी की भी सूचना दी गई। 

जिसको अलग अलग टीम बनाकर बाघ की लोकेशन ट्रेस करने के लिये भेजा गया है, लेकिन बाघ हर बार की तरह चकमा देकर फरार हो जाता है। फिलहाल नाइट विजन के आसपास वन दरोगा जगदीश वर्मा, माया प्रकाश वर्मा, रोहित श्रीवास्तव, उमर खान, वाचर सचिन वर्मा, रोहित सिह, संजय, धीरेन्द्र को लगाया गया है।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद में जेठ ने महिला से किया दुष्कर्म, शिकायत पर पति ने दी तलाक की धमकी, जानिए पूरा मामला

 

ताजा समाचार

गलन भरी सर्दी से लोग परेशान, मौसम विभाग ने Kanpur में इस दिन बूंदाबादी की जताई आशंका...
विराट कोहली ने खुद मुझसे पूछा कि तुमको बैट चाहिए, मैंने बोला हां भैया...फॉलोऑन बचाकर हीरो बने आकाश दीप ने किया खुलासा
बहराइच: गैस सिलेंडर लीकेज से मकान में बलास्ट...रेलिंग टूटी, महिला झुलसकर हुई घायल
IND-W vs IRE-W : स्मृति मंधाना बोलीं- विश्व कप की तैयारी शानदार, भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ साल बनाना होगा
चुनाव प्रचार में AI के इस्तेमाल पर निर्वाचन आयोग ने जारी किया परामर्श 
Unnao में चचेरी बहन ने चिढ़ाया तो मार डाला: सिर पर चार किलो वजनी हथौड़ा मारा, 'पागल' कहने पर गुस्साया था युवक