बरेली: रूट डायवर्जन...जरूरी न हो तो कल टाल दें शहर में कहीं आना-जाना

जुलूस-ए-मोहम्मदी के लिए ट्रैफिक पुलिस लागू किया रूट डायवर्जन

बरेली: रूट डायवर्जन...जरूरी न हो तो कल टाल दें शहर में कहीं आना-जाना

बरेली,अमृत विचार। शहर में सोमवार को कहीं आना-जाना मुश्किल भरा रहेगा। जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान शहर से गुजरने वाले सभी हाईवे के साथ अंदरूनी सड़कों पर भी सुबह 9 बजे से जुलूस खत्म होने तक के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए पूरे शहर में जबर्दस्त नाकाबंदी की है। भारी वाहनों के शहर के अंदर घुसने पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गई है। रोडवेज बसें और छोटे वाहन भी जुलूस के रास्तों पर नहीं आने दिए जाएंगे। एंबुलेंस और फायर सर्विस जैसे आकस्मिक सेवाओं को ही रूट डायवर्जन की बाध्यता से मुक्त रखा गया है।


पुलिस अधीक्षक यातायात मोहम्मद अकमल खान के मुताबिक रूट डायवर्जन सोमवार सुबह 9 बजे से जुलूस खत्म होने तक प्रभावी रहेगा। उन्होंने बताया कि लखनऊ से बरेली होकर दिल्ली की तरफ जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर से ही बड़ा बाईपास पर झुमका तिराहे की ओर डायवर्ट कर दिए जाएंगे। दिल्ली से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन भी इसी रास्ते पर आएंगे। बरेली से रामपुर और मुरादाबाद की तरफ भारी वाहन बड़ा बाईपास होते हुए जा सकेंगे। नैनीताल, पीलीभीत रोड से लखनऊ की ओर जाने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास से इन्वर्टिस तिराहा, फरीदपुर बाईपास होते हुए शाहजहांपुर की ओर जा सकेंगे।

पुलिस अधीक्षक के मुताबिक बरेली से आगरा की ओर जाने वाले भारी वाहन इन्वर्टिस तिराहे से बड़ा बाईपास, फरीदपुर फतेहगंज और पूर्वी से दातागंज-बदायूं होते हुए आ-जा सकेंगे। परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र से भारी वाहन झुमका तिराहे से आगे बड़ा बाईपास पर अंडरपास से आवागमन कर सकेंगे। शहामतगंज, लीची बाग, सेटेलाइट तिराहे के लिए आने-जाने वाले सभी भारी वाहन ट्रांसपोर्टनगर से चलेंगे।

रोडवेज बसें और छोटे वाहन

- दिल्ली की ओर जाने वाली रोडवेज बसें और छोटे वाहन सेटेलाइट से नरियावल, इन्वर्टिस तिराहा, बड़ा बाईपास, विलयधाम, झुमका तिराहा होते हुए गंतव्य को आ-जा सकेंगे।

- लखनऊ की ओर जाने वाली रोडवेज बसें सेटेलाइट से नरियावल, टीपी नगर, फरीदपुर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगी।

- आगरा की ओर आने-जाने वाली रोडवेज बसें और हल्के वाहन मिलक, रामपुर, शाहबाद, बिलारी, बबराला, नरौरा, अलीगढ़ होते हुए आएंगे और जाएंगे।

- बरेली से बदायूं की ओर आने-जाने वाली बसें और हल्के वाहन इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी से दातागंज होते हुए आ-जा सकेंगे।

शहर के अंदर भी डायवर्जन

-कुदेशिया अंडरपास अशोकनगर तिराहे से आगे कोई चार पहिया और दो पहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा कोहाड़ापीर की तरफ नहीं आएगा। इन्हें सूद धर्मकांटा, डेलापीर की तरफ भेजा जाएगा।

-इज्जतनगर रेलवे स्टेशन तिराहे से सभी चार पहिया और दो पहिया वाहनों के साथ ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा को डेलापीर की तरफ भेजा जाएगा।

-सूद धर्मकांटा से सभी चार पहिया और दो पहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा कोहाड़ापीर तिराहे की तरफ नहीं आ सकेगें। वहां से डेलापीर की तरफ डायवर्ट होंगे।

- मूर्ति नर्सिंग होम की ओर से कोई भी चार पहिया वाहन, दो पहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा कुतुबखाना की तरफ नहीं आ सकेंगे। साहू गोपीनाथ तिराहा से डायवर्ट कर दिए जाएंगे।

- मिनी बाईपास तिराहे से रोडवेज बस और सभी चार पहिया और दो पहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा और टेंपो सत्यप्रकाश पार्क की तरफ नहीं जा सकेंगे। इज्जतनगर रेलवे तिराहे की तरफ जाएंगे।

- सुरखा फाटक-गढ़ी चौकी तिराहे से सभी चार पहिया वाहन, दो पहिया वाहन, आटो रिक्शा, ई-रिक्शा कोहाड़ापीर की ओर न जाकर वापस हार्टमन पुल कुदेशिया फाटक से जाएंगे।


-डेलापीर तिराहे की तरफ से आने वाले रोडवेज बस, चार पहिया वाहन, दोपहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, ई- रिक्शा ईंट पजाया, सेलेक्शन प्वाइंट की तरफ नहीं जाएंगें। डेलापीर से सौ फुटा पूर्वी की तरफ डायवर्ट होंगे।

- सूद धर्मकांटा से कोहाड़ापीर और कुतुबखाना पुल की तरफ चारपहिया वाहन, दोपहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, ई- रिक्शा नहीं आएंगे। उन्हें अशोकनगर तिराहे से डेलापीर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

-अयूब खां चौराहा (पटेल चौक) से कोई रोडवेज बस, चार पहिया वाहन, दोपहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, ई- रिक्शा नावल्टी चौराहे और सिकलापुर चौराहे की तरफ नही आ सकेंगे।


- सुबह 9 बजे जुलूस शुरू होने से खत्म होने तक रोडवेज बसें नावल्टी की ओर से नहीं जाने दी जाएंगी। अयूब कां चौराहे से कोतवाली की तरफ आने वाले सभी चार पहिया वाहन, दो पहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, ई- रिक्शा डायवर्ट किए जाएंगे।


- चौपुला चौराहे से कोई भी रोडवेज बस, चारपहिया वाहन, दोपहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, ई- रिक्शा जुलूस के समय बिहारीपुर और पटेल चौक की तरफ नहीं जाने दिया जाएंगे। उन्हें चौकी चौराहे की ओर जाने दिया जाएगा।

- रामगंगा तिराहे से आने वाली रोडवेज बस, चारपहिया वाहन, दोपहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, ई- रिक्शा को लालफाटक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।


-ईसाइयों की पुलिया से आने वाले सभी चारपहिया वाहन, दोपहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, ई- रिक्शा बियावानी कोठी की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे।


-मालियों की पुलिया से सभी चारपहिया वाहन, दोपहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, ई- रिक्शा को शहामतगंज की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा।


-कार बाजार चौराहे से आने वाले सभी चारपहिया वाहन, दोपहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, ई- रिक्शा को चौकी चौराहे की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे।


-चौकी चौराहे से कोई भी रोडवेज बस पुराना बस अड्डे की तरफ नहीं जाएगी।


-संजयनगर तिराहे (शहामतगंज पुल) से आने वाले सभी चार पहिया वाहन, दोपहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा को पीलीभीत बाईपास की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।


-किला क्रासिंग से कोई भी चारपहिया वाहन,दोपहिया वाहन, ऑटो-रिक्शा, ई-रिक्शा कुतुबखाना और सिटी सब्जी मंडी की तरफ नही जाने दिया जाएगा। इन्हें मिनी बाईपास की तरफ वापस कर दिया जाएगा।


-गन्ना मिल से सभी चार और दोपहिया वाहन ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा लालफाटक की तरफ से भेजे जाएंगे।


- सत्यप्रकाश पार्क से सभी चारपहिया और दोपहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा मिनी बाईपास वापस भेजे जाएंगे।


- शहामतगंज चौराहे से कालीबाड़ी मंदिर की तरफ न जाकर रोडवेज बस, सभी चार और दोपहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा गांधी उद्यान की तरफ से जाएंगे।


- शहामतगंज चौराहे से सभी चारपहिया और दो पहिया वाहन, ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा को कुतुबखाने की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। गांधी उद्यान की तरफ भेजा जाएगा।