लखनऊ में यातायात प्रभावित, जुलूस के चलते सुबह 7 बजे से लागू डायवर्जन, जाने कहां से जाना रहेगा आसान

लखनऊ में यातायात प्रभावित, जुलूस के चलते सुबह 7 बजे से लागू डायवर्जन, जाने कहां से जाना रहेगा आसान

लखनऊ, अमृत विचार: चन्द्र दर्शन के अनुसार 12वीं रवि-उल-अव्वल (बारावफात) का जुलूस सोमवार को मनाया जाएगा। इसके चलते पुराने लखनऊ में यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। अमीनाबाद के झंडेवाला पार्क से सुबह 7 बजे से मदहे-सहाबा का जुलूस शुरू होकर मौलवीगंज, रकाबगंज, यहियागंज तिराहा, नक्खास तिराहा से बाएं मुड़कर बाजारखाला थाने के सामने से होकर ऐशबाग ईदगाह में समाप्त होगा। इस दौरान यातायात संबंधी परेशानी होने पर ट्रैफिक कंट्रोल नम्बर-9454505155 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

इन रास्तों पर रहेगी रोक

-नेहरू क्रासिंग से नक्खास तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे।
-नक्खास तिराहे से टुड़ियागंज की तरफ नहीं जा सकेंगे।
-टुड़ियागंज तिराहा से हैदरगंज (लालमाधव) तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे।
-हैदरगंज तिराहा से ऐशबाग ईदगाह की तरफ नहीं जा सकेंगे।
-वाटर वर्क्स तिराहा से ऐशबाग ईदगाह तिराहा की तरफ वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।
- मेडिकल कॉलेज चौराहा से रकाबगंज पुल की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे।
-अमीनाबाद से मौलवीगंज की तरफ नहीं जा सकेंगे।
-रकाबगंज पुल से अमीनाबाद की तरफ नहीं जा सकेंगे।
- कैसरबाग बस स्टैण्ड, गुईन रोड तिराहा, नजीराबाद तिराहा, एवं अमीनाबाद चौराहा से झंडे वाले पार्क रोक रहेगी।
-नाका चौराहे से राजेन्द्र नगर होते हुए ऐशबाग ईदगाह और रकाबगंज की तरफ नहीं जा सकेंगे।

इन रास्तों का करें प्रयोग

-नेहरू क्रासिंग से चौक मेडिकल कॉलेज होकर जा सकेंगे।
- नक्खास तिराहे से अकबरी गेट, चरक चौराहा होकर जा सकेंगे।
- टुड़ियागंज तिराहा से गिरधारी सिंह इंटर कॉलेज, मंसूर नगर होकर जा सकेंगे।
- हैदरगंज तिराहा से बुलाकी अड्डा, मिल एरिया होकर जा सकेंगे।
- मेडिकल कॉलेज चौराहा से सिटी स्टेशन तिराहा, शाहमीना होकर जा सकेंगे।
- पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद तिराहा से नजीराबाद होकर वाहन जा सकेंगे।
- रकाबगंज पुल से नाका, मेडिकल कॉलेज होकर जा सकेंगे।
- कैसरबाग बस स्टैंड से अशोक लाट, श्रीराम रोड, सिटी स्टेशन होकर जा सकेंगे।
- मोतीनगर, भूसामंडी , राजेंद्रनगर होकर जा सकेंगे।

यह भी पढ़ेः Eid-e-Milad-un-Nabi 2024: ईदों की ईद कहे जाने वाले ईद-मिलाद-उन-नबी, पैगंबर मुहम्मद से है इनका संबंध