बाराबंकी: भाजपाइयों ने फूंका अखिलेश यादव का पुतला, जताया विरोध...जानें मामला

मठ को लेकर दिए बयान पर सपा को बताया हिंदू विरोधी

बाराबंकी: भाजपाइयों ने फूंका अखिलेश यादव का पुतला, जताया विरोध...जानें मामला

बाराबंकी, अमृत विचार। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को पूर्व सीएम एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने उनके विरुद्ध नारेबाजी की। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ' मठ ' को लेकर दिए गए बयान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश दिखा। कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी को हिंदू विरोधी बताया।

प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो के जिलाध्यक्ष रोहित सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव का मठाधीशों  को लेकर दिया गया बयान समस्त हिन्दू समाज और साधु, संतों का अपमान है। जिसे कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने सपा को सनातन विरोधी कहा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अखिलेश यादव को इस गलती के लिए हिंदू समाज से माफी मांगनी चाहिए। इसके पूर्व भाजयुमो कार्यकर्ता गांधी भवन से पैदल मार्च करते हुए पटेल तिराहे तक पहुंचे। जहां नारेबाजी करते हुए अखिलेश यादव का पुतला फूंका। 

इस अवसर पर सर्वेश अवस्थी, शिव कुमार यादव, सुधाकर सोनी, सूरज भान, प्रमोद गोस्वामी, अनुज वर्मा, सत्या पंडित, हरिकेश, दिनेश सिंह, ताम्रध्वजनन्द, शुभ वर्मा, सूरज यादव, मनोज विश्वकर्मा, सचिन प्रताप सिंह, ललित मिश्रा, मोनू पंडित, मानस कनौजिया, अंशुमान सिंह, कार्तिकेय, मोहन यादव, लवकुश पटेल आदि युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: नर्सिंग छात्रा के पीछे पड़ा शोहदा, तेजाब फेंकने की दी धमकी