बहराइच: कोर्ट के आदेश पर नानपारा पुलिस ने तीन सिपाहियों समेत सात के खिलाफ दर्ज किया केस, जानें मामला

बहराइच: कोर्ट के आदेश पर नानपारा पुलिस ने तीन सिपाहियों समेत सात के खिलाफ दर्ज किया केस, जानें मामला

बहराइच, अमृत विचार। न्यायिक आदेश पर नानपारा कोतवाली पुलिस ने एक ज्ञात व दो अज्ञात सिपाहियों समेत सात लोगों के विरुद्ध लूट, मारपीट व धमकी देने की धाराओं में केस दर्ज किया है। मुकदमा पंजीकृत कराने के लिये दलित महिला को करीब दो वर्ष तक इधर-उधर भटकना पड़ा।

नानपारा तहसील में संग्रह चपरासी के पद पर कार्यरत इन्द्रासनी के पुत्र राहुल का विवाह मऊ जिले के थाना सराय लख्खी के ग्राम बुढ़ावे निवासी सनी निगम के साथ हुआ था। विवाह के कुछ समय के बाद पति से अनबन के चलते युवती मायके चली गई और वहीं रहने लगी। 

कुछ अंतराल के बाद 11 जनवरी 22 को सनी निगम मऊ से नानपारा आयी और पति के हसनगंज नया नानपारा स्थित आवास पर पहुंची। महिला के साथ दीक्षित भारती, नानपारा कोतवाली के सिपाही विनोद कुमार यादव, एक अज्ञात महिला व पुरुष सिपाही तथा अन्य लोग आये। इन्द्रासनी की बहू ने तिजोरी की चाभी मांगी।

इस बीच एक सिपाही राहुल को पकड़कर कोतवाली ले गया। अन्य मौजूद लोगों ने तिजोरी में रखे 15 हजार की नगदी व सोने चांदी के आभूषण निकालकर चले गये। दलित महिला ने नानपारा कोतवाली व पुलिस कप्तान से लूटपाट का केस दर्ज करने की गुहार लगाई और कोई कार्यवाही न होने पर विशेष जिला सत्र न्यायाधीश एससीएसटी एक्ट की कोर्ट पर आपराधिक वाद दायर किया। 

न्यायाधीश ने इस मामले में लूट, मारपीट व धमकी की धाराओं में केस दर्ज करने का आदेश दिया। न्यायिक आदेश पर नानपारा कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें:-14 सितंबर का इतिहास: आज ही के दिन संविधान सभा ने हिंदी को दिया था भारत की आधिकारिक भाषा का दर्जा