भाजपा की जिला महामंत्री को जान से मारने की धमकी : फोन पर अज्ञात ने दी धमकी, पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस
बहराइच, अमृत विचार। शहर के कोतवाली देहात इलाके के रायपुर राजा निवासी महिला मोर्चा जिला महामंत्री को अज्ञात नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है। लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है।
शहर के मोहल्ला रायपुर राजा निवासी उर्मिला शुक्ला भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री हैं।
वह भाजपा जिला कार्यालय से वापस दोपहर 1:30 घर वापस पहुंची तो अचानक एक अज्ञात मोबाइल नंबर से फोन आया। जिसको रिसीव करने पर फोन करने वाले ने चेतावनी देते हुए गोली से उड़ाने को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया। इतनी बात सुनते हुए जिला महामंत्री डरी तथा सहमी हुई है और पूरा परिवार सदमे में भयभीत है। महिला ने कोतवाली देहात में तहरीर देकर केस दर्ज करने की मांग की, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया है।
इस पर जिला महामंत्री ने कप्तान वृंदा शुक्ला से मिलकर कार्रवाई करने की मांग की। एसपी ने बताया कि मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगा दिया गया है। जल्द ही मोबाइल नंबर की लोकेशन को ट्रेस कर धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति को जेल भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें-पुलिस मुठभेड : शहर सीमा के करीब पुलिस ने ईनामिया बदमाशों के पैर पर मारी गोली