हरदोई: 24 घंटे में बरसा 90 मिलीमीटर पानी, कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालय बंद, इस वजह से किसान की बढ़ी चिंता

हरदोई: 24 घंटे में बरसा 90 मिलीमीटर पानी, कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालय बंद, इस वजह से किसान की बढ़ी चिंता

हरदोई। गुरुवार से शुरू हुई बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। रुक-रुक कर पिछले 24 घंटे में जिले में 90 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है। गांव से लेकर शहर तक पानी ही पानी दिखाई पड़ रहा है। जिला प्रशासन ने बरसात को लेकर कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालय शुक्रवार व शनिवार को बंद कर दिए हैं। भारी बारिश को लेकर प्रशासन पहले ही एडवाइजरी जारी कर चुका है।

जिले में पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग में बीते 24 घंटे में 90 मिली मीटर बरसात दर्ज की है। गांव में सभी ताल तलैया उफना गए हैं। नगर से लेकर कस्बों तक सब जगह पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। बरसात के कारण जिला प्रशासन ने इंटरमीडिएट तक के विद्यालयों को बंद कर दिया है। निचले इलाकों में पानी भरा हुआ है।

cats

नगर के मोहल्ला आशा नगर, सुभाष नगर, आजाद नगर, उतरी आलू तोक कन्हई पुरवा, राधा नगर, बगिया पुरवा, टिलिया, गुरुगुज्जा, बख्तावर पुरवा भामाशाह नगर सहित तमाम मोहल्ले में भीषण जल भराव है। जिला मुख्यालय के अधिकांश तालाब भू माफियाओं द्वारा पाट  दिए जाने से नगर के तमाम मोहल्ले में भी पानी भरा हुआ है।

अत्यधिक वर्षा से उन किसानों को दिक्कतें हो सकती हैं। जिनके खेतों में धान की फसल फूल चुकी है। तेज हवा चलने से ऐसी फसल पलट जाने से किसान की सारी मेहनत पर पानी फिरने की संभावना है। वहीं भारी बारिश से मूंगफली ,मक्का , उर्द जैसी फसलों को भी नुकसान होने की बात किसान कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-IAS-IPS Transfer: गृह मंत्रालय ने 33 आईएएस और 45 आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला