बाराबंकी: लाखों रुपये खर्च कर बने गौशाला में फैली अव्यवस्थाएं, क्षमता से अधिक मवेशी, तपती धूप से हो रहे बीमार

बाराबंकी: लाखों रुपये खर्च कर बने गौशाला में फैली अव्यवस्थाएं, क्षमता से अधिक मवेशी, तपती धूप से हो रहे बीमार

सतरिख/बाराबंकी, अमृत विचार। बेसहारा घूमते गोवंशों को सुरक्षित आश्रय दिलाने के लिए बनी गौशाला अव्यवस्थाओं का शिकार हो गई। तपती धूप और बरसात में मवेशी खुले आसमान के नीचे खड़े होकर गुज़र बसर कर रहे हैं। इसके अलावा क्षमता से अधिक मवेशी ठूस कर भरे हुए हैं लेकिन जिम्मेदार अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है।

बंकी विकास खंड के जफरपुर ग्राम पंचायत स्थित लाखों रुपए की लागत से बनी गौशाला में अव्यवस्थाएं फैली हुई है। गौशाला में मवेशियों के रहने के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नहीं हैं। बारिश में गौशाला कीचड़ में तब्दील हो जा रही है। गौशाला में खड़ंजे का निर्माण भी नहीं कराया गया। जिससे मवेशी कीचड़ में रहने को मज़बूर हो रहे हैं। 

तपती धूप और बरसात में मवेशी खुले आसमान के नीचे खड़े होकर गुज़र बसर कर रहे हैं। बताते है कि गौशाला में क्षमता से अधिक मवेशी को रखा गया है। इस गौशाला में अव्यवस्था का बोलबाला बना हुआ है। यहां मवेशियों के लिए न तो खाने का बेहतर इंतजाम हैं और न ही गर्मी से बचाव का। गौशाला में दो टीन शेड का ही निर्माण कराया गया है। जिस कारण पूरे मवेशी टीन शेड में नहीं आ पा रहे हैं। 

जिससे तपती धूप और बरसात के चलते मवेशी सुस्त और बीमार भी हो जाते हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार अफसर व्यवस्था में सुधार नहीं कर पा रहे हैं। गौशाला में विकास कार्य ठप हो चुके हैं। बीडीओ बंकी संस्कृता मिश्रा ने बताया कि हाल ही में बंकी ब्लाक का कार्यभार ग्रहण किया गया है। गौशाला की जांच कराई जाएगी,जो भी कमियां मिलती है उसको दूर कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-बहराइच, सीतापुर के बाद बाराबंकी में दिखा जंगली जानवर का आतंक, बच्ची पर किया जानलेवा हमला, ग्रामीणों ने किया भेड़िया होने का दावा

ताजा समाचार

लखनऊ : अतिक्रमण हटाने गई पुलिस से सब्जीमंडी में अभद्रता, एक को शांति भंग में भेजा जेल, कई चिह्नित
Chitrakoot: भाजपा नेता के बेटे से मारपीट का आरोप, थाने में हंगामा, एसआई और एक पुलिसकर्मी लाइनहाजिर, एएसपी को सौंपी गई जांच
पीलीभीत: दरोगा ने लड़की से कार में की गंदी बात ! प्रेमी के साथ भागी युवती की थी बरामद
फरेब का जाल : पहले युवती से की दोस्ती, फिर शारीरिक शोषण कर छीने दस्तावेज और वेतन
शाहजहांपुर: प्रभारी मंत्री बिजली आपूर्ति पर सख्त...जर्जर लाइनें और पोल समय से बदलने के निर्देश
शाहजहांपुर: महिला की मौत में क्रास एफआईआर, 60 ग्रामीण और सिपाही आरोपी