हरदोई : तालाब में मछली में पकड़ने के लिए उतरने चाचा-भतीजे डूबे, मौत

हरदोई : तालाब में मछली में पकड़ने के लिए उतरने चाचा-भतीजे डूबे, मौत

अमृत विचार, मल्लावां (हरदोई )।   तालाब में मछली पकड़ने गए चाचा भतीजे  अचानक जाल डालते समय संतुलन बिगड़ने से गहरे कुंडे डूब गए, जिसमें चाचा का शव बरामद कर लिया गया लेकिन भतीजे का शव समाचार लिखे जाने तक नहीं मिल सका है।

 बताते चले कि मंगलवार की दोपहर को शाहपुर हरेया गांव निवासी राम निवास 40 वर्ष अपने भतीजे आदेश 14 के साथ खड्डीयां तालाब में जाल से मछली पकड़ने के लिए गए थे। जहां जाल डालने के दौरान चाचा रामनिवास और भतीजे आदेश गहरे कुंड में समा गए। बारिश अधिक होने की वजह से तालाब और खेत में पानी भरे होने से दोनों को गहरे कुंड का पता न चल सका जिससे दोनों डूब गए।

शाम को ज़ब गांव के ही अन्य लोग मछली पकड़ने गए तो उन्हें राम निवास का शव उतराता दिखा तो परिजनों को सूचना दी जिसके बाद पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। इधर  भतीजे आदेश का भी जाल डाल कर पता किया जा रहा था। लेकिन समाचार लिखें जाने तक आदेश का पता न चल सका। कोतवाल अनिल कुमार सैनी ने बताया कि मछली पकड़ने गए चाचा भतीजे के डूबने की खबर मिली है अभी चाचा की ही शव मिला है।

यह भी पढ़ें- जलस्तर घटा, कटान ने बढ़ाई मुश्किलें, मवेशियों के चारे पर संकट