शाहजहांपुर: बाढ़ का पानी सड़क पर, कट गया ककरा रोड, आवागमन बंद 

शाहजहांपुर: बाढ़ का पानी सड़क पर, कट गया ककरा रोड, आवागमन बंद 

शाहजहांपुर,अमृत विचार। गर्रा नदी में बाढ़ का पानी बढ़ जाने से उफान पर है। ककरा कला पुल के निकट पुलिया के पास बाढ़ का पानी सड़क पर आ गया है। जिससे सड़क कट गई है। मौजूदा स्थिति को देखते हुये पुलिस प्रशासन ने ककरा में गर्रा पुल वाले मार्ग को बंद करा दिया है। जिससे कोई जनहानि न होने पाये।

दरअसल, दियूनी बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद गर्रा नदी का पानी काफी बढ़ गया है। नदी का पानी ककरा गर्रा पुल के आस-पास खेतों में भर गया है। इतना ही नहीं यही पानी ककरा रोड समेत अन्य मार्गों को भी अपनी चपेट में ले चुका है। इसके बावजूद पुलिया के पास पानी से कटी सड़क से लोग बाइक व ट्रैक्टर निकाल अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं। हालांकि पुलिस ने समय रहते ककरा कला रोड बंद कर दिया। 

निर्माणधीन निगम कार्यालय में पानी घुसा

ककरा गुर्रा पुल के निकट नगर निगम कार्यालय बन रहा है। गर्रा नदी से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर निर्माणधीन कार्यालय है। दो माह पूर्व गर्रा नदी में बाढ़ आई थी तो पानी कार्यालय परिसर में पानी भर गया। इधर नदी में बाढ़ का पानी बढ़ जाने से अब फिर निर्माणधीन कार्यालय के आस-पास पानी भर गया है। कार्यालय के चारों तरफ पानी ही पानी ही दिखायी दे रहा था। 

यह भी पढ़ें: Supreme Court ने केरल में अभिनेत्री पर हमले के मामले में मुख्य आरोपी को दी जमानत