हल्द्वानी: नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के मामले में पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए

हल्द्वानी: नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के मामले में पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए

हल्द्वानी, अमृत विचार। नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के मामले में पीड़िता ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए और तहरीर में लगे आरोपों को दोहराया। इसके बाद पुलिस अब उस होटल के रजिस्टर खंगाल रही है, जहां दुष्कर्म की घटना हुई। 

सूत्रों के मुताबिक पुलिस की शुरुआती जांच में महिला के आरोप सही पाए गए हैं। दो दिन पूर्व महिला ने मुकेश बोरा पर दुष्कर्म का आरोप लगाए हुए लालकुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। सोमवार को हल्द्वानी कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने महिला के बयान दर्ज हुए।

इसके बाद से पुलिस हरकत में है। बताया जाता है कि पुलिस ने काठगोदाम स्थित होटल के रजिस्टर खंगालने शुरू कर दिए हैं, जहां मुकेश ने पीड़िता को बुलाया और दुष्कर्म किया। रजिस्टर में एक संदिग्ध एंट्री भी मिली है। जिसकी पुष्टि की जा रही है।

महिला के 164 में बयान दर्ज कर लिये गए हैं। महिला को लेकर उन होटलों में गए थे, जहां उसने बताया था। जांच के लिए रजिस्टर लिये गए हैं। जांच पूरी होने के बाद ही इस बारे में बताया जाएगा।

- संगीता, सीओ लाल कुआं 

ताजा समाचार

बाराबंकी: लेखपालों ने एंटी करप्शन टीम और शिकायतकर्ता पर किया हमला, जानें पूरा मामला
Kanpur में बेटे ने ही मां को उतारा था मौत के घाट, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, लगाया 12 हजार रुपये का जुर्माना
पीलीभीत: अमित शाह के बयान से नाराज सपाई सड़कों पर निकले, पुलिस ने हिरासत में लिया फिर छोड़ा
रायबरेली आज शर्मिंदा है... राहुल गांधी के खिलाफ शहर में लगे पोस्टर, कांग्रेसियों ने बताया भाजपा की साजिश
बदायूं: अमित शाह के बयान से नाराज सपाईयों को नहीं निकालने दिया जुलूस, कांग्रेस ने किया उपवास
शादी आपसी विश्वास बना रिश्ता है... हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने रखा बरकरार, जानें पूरा मामला