हल्द्वानी: जंगल में मिली नाबालिग की लाश, दोस्त पर हत्या का आरोप

हल्द्वानी: जंगल में मिली नाबालिग की लाश, दोस्त पर हत्या का आरोप

हल्द्वानी, अमृत विचार। सुबह घर से निकले 15 साल के लड़के की मौत हो गई। उसकी लाश जंगल में पड़ी मिली। घर से निकलने के दो घंटे बाद ही उसकी मौत की खबर घर पहुंची तो कोहराम मच गया। परिजनों ने मृतक के दोस्तों पर ही हत्या का आरोप लगाया है। मुखानी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

मूलरूप से धिमरा मीरगंज बरेली उत्तर प्रदेश निवासी रामा शंकर कश्यप बोहरा कालोनी कमलुवागांजा में परिवार के साथ रहते हैं। वह तीन महीने पहले ही परिवार के साथ यहां आए थे। वह राजमिस्त्री का काम करते हैं। पुलिस के मुताबिक रामा शंकर का बेटा धर्मेंद्र सुबह आठ बजे घर से निकला था। करीब 10 बजे एक महिला लामाचौड़ स्थित बंद पड़ी स्टील फैक्ट्री के पीछे जंगल में जानवर चराने गई थी।

स्टील फैक्ट्री से करीब 150 मीटर अंदर जंगल में पहुंची में पहुंची तो लड़के को पड़ा देखा। आनन-फानन में उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त धर्मेंद्र के रूप में की।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौके पर पहुंचे धर्मेंद्र के परिजनों ने उसके दोस्तों पर ही हत्या का आरोप लगाया। हालांकि शव पर किसी तरह के निशान या जख्म नहीं मिले। मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है। मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगी। 

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: पंचायत भवन से कंप्यूटर चोरी, सहायक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज
Health Tips: हाइपरटेंशन की दवाओं से हो रहे दूसरे मर्ज, मरीजों के लिवर व किडनी में बढ़ी इंफेक्शन और सूजन की समस्या
हरियाणा चुनाव: अग्निवीरों को सरकारी नौकरी, MSP पर 24 फसलें खरीदने का वादा, BJP ने जारी किया घोषणापत्र
सीतापुर: शातिरों ने चुराया ठेला, सीसीटीवी में कैद हो गई करतूत
मथुरा: मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने की घटना की जांच के लिए गठित की जाएगी समिति
रामपुर: टला बड़ा हादसा: शरारती तत्वों ने रेलवे लाइन पर रखा बिजली का पोल, लोको पायलट ने हटाकर ट्रेन को किया रवाना