AUS vs ENG : ट्रेविस हेड के तूफान में उड़ा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 में 28 रन से हराया
साउथम्पटन। ट्रेविस हेड के 19 गेंद में अर्धशतक के दम पर आस्ट्रेलिया ने तीन टी20 मैचों की श्रृंखला के उद्घाटन मैच में इंग्लैंड को 28 रन से हरा दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर तीन गेंद बाकी रहते 179 रन पर आउट हो गई। पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया ने 86 रन बनाये थे और दस ओवर के बाद स्कोर दो विकेट पर 118 रन था । एक समय लग रहा था कि आस्ट्रेलिया 200 का आंकड़ा पार करेगा।
Not a bad group of players to join 👀
— ICC (@ICC) September 12, 2024
Travis Head is in fine fettle 🏏
More from #ENGvAUS 👉 https://t.co/sNox5CiNjc pic.twitter.com/uk4wE7kWM7
हेड ने 19 गेंद में अर्धशतक जमाते हुए 59 रन बनाये जिसमें आठ चौके और चार छक्के थे । इंग्लैंड को चोटिल कप्तान जोस बटलर की कमी खली । उसने चार विकेट 52 रन पर गंवा दिये। इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन (37) और सैम कुरेन (18) ने वापसी की कोशिश करते हुए पांचवें विकेट के लिये 54 रन की साझेदारी की।
Australia's bowlers finish the job in Southampton as the tourists take a 1-0 T20I series lead 👏#AUSvENG 📝 https://t.co/VbQdcSK9gK pic.twitter.com/KPdgetP4wa
— ICC (@ICC) September 11, 2024
इंग्लैंड ने इसके बाद दस गेंद के भीतर तीन विकेट गंवा दिये जिससे स्कोर सात विकेट पर 113 रन हो गया। पूरी टीम चार गेंद बाकी रहते 151 रन पर आउट हो गई । बाकी दो मैच कार्डिफ में शुक्रवार को और मैनचेस्टर में रविवार को खेले जायेंगे । इसके बाद पांच मैचों की वनडे श्रृंखला होगी।
ये भी पढे़ं : AFG vs NZ Test : अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड के ग्रेटर नोएडा टेस्ट में बारिश का खलल जारी, चौथे दिन का खेल भी धुला