मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड को आईसीसी से सजा मिलना तय, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का दावा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

एडिलेड। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड को यहां खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान आपस में उलझने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आचार संहिता का दोषी पाया गया है और इसके लिए उन्हें सजा मिलना तय है। 

ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने यह दावा किया है। 'डेली टेलीग्राफ' और 'कोड स्पोर्ट्स' सहित कई रिपोर्टों में कहा गया है कि सिराज और हेड को सोमवार को अनुशासनात्मक सुनवाई के बाद दोषी ठहराया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों को उनके पिछले अच्छे रिकॉर्ड के कारण निलंबन का सामना करने के बजाय केवल जुर्माना या फटकार लगने की संभावना है। मैच के दूसरे दिन हेड और सिराज आपस में उलझ गए थे। हेड 140 रन बनाने के बाद जब सिराज की गेंद पर बोल्ड हुए तो दोनों खिलाड़ियों के बीच नोक झोंक हुई। 

ट्रेविस हेड ने कहा कि उन्होंने सिराज की गेंदबाजी की सराहना की थी लेकिन भारतीय गेंदबाज ने इसका खंडन करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच टकराव के बाद दर्शकों ने सिराज की हूटिंग की थी।

ये भी पढे़ं : LaLiga : एटलेटिको मैड्रिड की लगातार नौवीं जीत, एंटोनी ग्रीज़मैन ने दागे दो गोल 

 

 

संबंधित समाचार