ED ने भाजपा विधायक पूरन प्रकाश और सपा के एक्स MLA आरिफ अनवर से घंटों की पूछताछ, जानें मामला
प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को माननीयों का ब्योरा खंगाला
लखनऊ, अमृत विचार। मथुरा के बलदेव से बीजेपी विधायक पूरन प्रकाश से ईडी लखनऊ जोनल कार्यालय में बुधवार को करीब आठ घंटे तक पूछताछ की गई। आगरा के कल्पतरु बिल्डर से करोड़ों के लेन-देन के मामले में ईडी ने बीजेपी विधायक को तलब किया था। वहीं बलरामपुर के उतरौला से सपा के पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी से ईडी ने दोबारा पूछताछ की। इससे पहले आठ अगस्त को भी ईडी ने विधायक को पूछताछ के लिए बुलाया था।
जानकारी के मुताबिक ईडी ने मार्च 2021 में आगरा व मथुरा में निवेशकों की गाढ़ी कमाई हड़पने वाले आगरा के कल्पतरु बिल्डटेक के संचालक जय किशन राणा, अशोक राणा, मंजीत कुमार, बिपिन सिंह यादव, राजकुमार यादव व अन्य के विरुद्ध प्रिवेंशन आफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। ईडी ने आगरा व मथुरा में कल्पतरू बिल्डटेक के संचालकों के विरुद्ध दर्ज मुकदमों को अपने केस का आधार बनाया था।
ईडी ने इस मामले में बाद में बिल्डर की 85 करोड़ की संपत्तियों को भी जब्त किया था। इसी मामले की पड़ताल के दौरान यह जानकारी आई कि मथुरा के बलदेव से बीजेपी विधायक पूरन प्रकाश के खातों में कल्पतरु बिल्डटेक के खातों से करीब चार करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन हुए हैं। यह जानकारी मिलने के बाद ईडी ने बीजेपी विधायक को तलब किया था।
बुधवार को करीब आठ घंटे तक हुई पूछताछ के दौरान ईडी ने विधायक से पूछा कि इतनी बड़ी रकम का ट्रांजेक्शन किस लिए हुआ। क्या विधायक ने बिल्डर को कोई जमीन बेची या किसी और तरह का लेन-देन किया। पूरन प्रकाश पांच बार के विधायक हैं। बीजेपी में शामिल होने से पहले वह कांग्रेस से जुड़े हुए थे। कंपनी मथुरा के ग्राम चुरमुरा फराह में अपार्टमेंट का निर्माण कर रही थी। कंपनी के निदेशकों ने अपने एजेंटों के साथ फ्लैटों की प्री-बुकिंग की योजना शुरू की थी।
निदेशकों ने बुकिंग के समय खरीदारों से कहा था कि फ्लैट बुक करने पर निश्चित अवधि तक उन्हें प्रति माह तय राशि का भुगतान करना होगा। बुक फ्लैट न लेने की स्थिति में निवेशकों को उनकी रकम ब्याज समेत वापस किए जाने का झांसा भी दिया गया था। निवेशकों से करोड़ों रुपये लेने के बाद कंपनी संचालक ने खेल शुरू कर दिया था।
वहीं बलरामपुर के उतरौला से दो बार सपा से विधायक रहे आरिफ अनवर हाशमी से भी ईडी की टीम ने बुधवार को फिर गहन पूछताछ की। पूर्व विधायक पर करोड़ों की सरकारी जमीने कब्जाने के आरोप हैं। ईडी को आशंका है कि पूर्व विधायक ने करोड़ों की काली कमाई को इधर से उधर किया।
बलरामपुर में जिला प्रशासन और पुलिस पहले ही पूर्व विधायक और उनके साथियों की गैंगस्टर एक्ट के तहत करीब 120 करोड़ की संपत्तियां कुर्क और जब्त कर चुके हैं। पूर्व विधायक आरिफ अनवर हाशमी की लखनऊ में गोमती नगर, सरोजनी नगर, वृंदावन स्थित पॉश संपत्तियों के साथ कई संपत्तियों पर शासन प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें:-हरियाणा चुनाव: कांग्रेस ने पांच उम्मीदवारों के नामों की चौथी सूची जारी की, तिगांव से रोहित नागर को दिया टिकट