Fatehpur Accident: अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी पिकअप...दो मजदूरों की मौत व सात घायल, हादसे के बाद मची चीख-पुकार

हादसे में सात मजदूर हुए गंभीर रूप से घायल

Fatehpur Accident: अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी पिकअप...दो मजदूरों की मौत व सात घायल, हादसे के बाद मची चीख-पुकार

फतेहपुर, अमृत विचार। तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में गाड़ी पर सवार नौ लोगों में दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई और सात मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुल्तानपुर घोष थानाक्षेत्र के गौती पुल के पास खाद से भरी एक तेज रफ्तार में जा रही पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप के पलटने से उसके नीचे दबकर दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। चालक समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। 

पुलिस ने पिकअप के नीचे दबे घायल मजदूरों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पिकअप गाड़ी में खाद और चोकर लादकर चालक निकला था। मोहम्मदपुर गौती गांव के पास अनियंत्रित होकर पलटने से पंछी लाल पासवान (30) पुत्र बुद्धा पासवान निवासी ठकुरन की मवई, ज्ञान सिंह (45) पटेल पुत्र कल्लू निवासी अलावर टिकरी देवीगंज थाना कड़ा धाम जिला कौशाम्बी की मौत हुई है। 

दोनों मजदूरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे में धर्मेंद्र साहू (28), भोधर (42), झुरी गौतम, कमलेश मौर्य (48), निलेश, अवधेश गौतम और महेश विश्वकर्मा (40) समेत सात मजदूर घायल हुए हैं, जिनको नजदीकी अस्पताल में भर्तीं कराया गया। यहां से डॉक्टर ने सभी को कौशांबी के लिए रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें- औरैया के DM इंद्रमणि त्रिपाठी की खूब हो रही चर्चा...बोले- पराठे नहीं खिलाओगे, तो काम नहीं करूंगा