मुरादाबाद: खेत में काम करके लौट रही महिला को ट्रैक्टर ने रौंदा, उपचार के दौरान मौत
मुरादाबाद, अमृत विचार। खेत में काम करके लौट रही महिला को ट्रैक्टर ने रौंद डाला, जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है, ट्रैक्टर चालक शराब के नशे में था। चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मामला बिलारी थाना क्षेत्र के हाजीपुर का है। खेत से बहु के साथ काम करके वापस लौट रही महिला भूरी पत्नी शीशपाल को गुरुवार देर शाम ट्रैक्टर ने रौंद दिया। चालक शराब के नशे में धुत होकर कुट्टी भरकर ला रहा था। हादसे के बाद के बाद हाइवे पर हड़कंप मच गया और भीड़ इकट्ठा हो गई।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी टीम को साथ मौके पर पहुंचे। सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़ी महिला को उठाकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भीड़ का फायदा उठाकर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर अपने साथ थाने ले आई और मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें, महिला को पहले उपचार के लिए बिलारी सीएचसी में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी हालत को नाजुक देखते हुआ मुरादाबाद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया था। जहां उन्होंने अस्पताल आते समय में एंबुलेंस में ही दम तोड दिया। मृतिका भुरी के परिवार में पति शीशपाल ओर दो बेटे विवाहित और एक अविवाहित है। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया सबका रो रोकर बुरा हाल है।
थाना प्रभारी लखपत सिंह का कहना है कि भुरी अपनी बहु के साथ खेत पर काम कर के वापस घर लौट रही थी, तभी रास्ते में कुट्टी से ने ट्रैक्टर चालक ने उन्हे रौंद डाला था। जिनको मौके पर पहुंचकर बिलारी सीएससी में भर्ती कराया गया था, जहां जिला अस्पताल जाते समय उन्होंने तोड़ दिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार के द्वारा ट्रैक्टर चालक के खिलाफ दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: कुंदरकी उपचुनाव...चन्द्रशेखर ने मुस्लिम वोटरों को की साधने की कोशिश