Ayodhya News :सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजा भरतकुंड महोत्सव का मंच
कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से छोड़ी छाप, पतंगबाजी प्रतियोगिता भी हुई
अयोध्या, अमृत विचार : भरत जी की तपोभूमि नंदीग्राम में चल रहे भरतकुंड महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या विभिन्न कार्यक्रमों से सजी। कलाकारों ने गुरुवार रात आयोजित सांस्कृतिक संध्या में अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को मोह लिया।
बाराबंकी से आई स्वरोही सांस्कृतिक की टीम ने राधा और कृष्ण के मनोहर गीतों पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि देवकली मंदिर के महंत सुनील पाठक और सीमा पाठक तथा विशिष्ट अतिथि शैलेंद्र पांडे व डॉ. अनामिका त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि को महोत्सव के मुख्य व्यवस्थापक रामकृष्ण पांडेय और डॉ. अनुपम पांडे ने सम्मानित किया। वहीं शुक्रवार सुबह अंतर्जनपदीय पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें आवेश खान की टीम विजई रही। द्वितीय पुरस्कार महबूब आलम की टीम तथा तृतीय पुरस्कार महेश कुमार की टीम को प्राप्त हुआ। पतंग बाजी प्रतियोगिता का संयोजन नसीम अहमद ने किया। सत्य प्रकाश दुबे व मुकुल आनंद ने पतंगबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विजेता टीमों को महोत्सव अध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार पांडे और संस्थापक सचिव अमरीश चंद्र पांडेय ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विजय सिंह, दिवाकर शर्मा, विजय पांडेय, ताल्हा खान , शुभम शर्मा अंकित उपाध्याय समेत बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : दो मिनट में तुम्हारी प्रधानी निकाल भेज दूंगा जेल...