Prayagraj News :जगद्गुरु शांडिल्य महराज ने किन्नर अखाड़ा प्रमुख डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को सनातन धर्म के संरक्षण के लिए दिया बधाई

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार : जगद्गुरु स्वामी नारायणाचार्य शांडिल्य महराज श्रृंगवेरपुर धाम किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज से आज सिविल लाइंस स्थित आवास पर मिले। जगद्गुरु स्वामी शांडिल्य जी महराज ने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज को सनातन धर्म के संरक्षण, प्रचार-प्रसार और मजबूत करने के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के लिए बधाई दिया है।

उन्होंने कहा कि आज सनातन धर्म को कमजोर करने और खत्म करने के लिए अन्दरूनी और बाहरी ताकतें लगी हुई है ऐसे में सबसे जरूरी है कि सभी लोगों को मिलकर  असमाजिक शक्तियों को सख्ती से रोकना होगा जिससे सनातन समाज, सनातन धर्मावलंबियों को क्षति न होने पाएं। जगद्गुरु स्वामी नारायणाचार्य शांडिल्य जी महराज ने किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज को सनातन धर्म के विदेशो में प्रचार-प्रसार  और किन्नर अखाड़ा के विस्तार के लिए बधाई दिया। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से इस्लाम और ईसाई मिशनरियां सनातन धर्मावलंबियों का धर्म नष्ट कर रही है इसको भी सख्ती से रोकना होगा।

इस दौरान किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डा लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज ने जगद्गुरु स्वामी नारायणाचार्य शांडिल्य जी महराज की बातों का समर्थन करते हुए सनातन धर्म के संरक्षण के लिए देश, विदेश में किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तीर्थराज प्रयागराज महाकुंभ के दौरान सनातन धर्म के संरक्षण, प्रचार - प्रसार और मजबूती पर विशेष रणनीति बनाई जाएगी।

किन्नर छठ

किन्नर संतों ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का किया पारण

उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और उप्र किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि टीना मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या किन्नर संतों ने आज उगते हुए भगवान सूर्य को संगम पर अर्घ्य देकर छठ व्रत का परायण किया। व्रत रखने वाली श्रीमहंत संजनानंद गिरि और मोहिनी नंद गिरी ने विधि विधान से भगवान सूर्य का पूजन कर अर्घ्य दिया।

महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि टीना मा ने कहा कि भगवान सूर्य और छठ मइया से विश्व कल्याण, लोगों की उन्नति और विश्व शांति की कामना की है। इस दौरान किन्नर अखाड़ा की शीतल, राधिका, सुहानी, शिवानी, सुहानी, नगमा, शोभा, नैना, मनीषा सहित बड़ी संख्या में शिष्यगण थे। सभी ने पूजन के बाद हर, हर महादेव,  सूर्य भगवान की जय, छठ मइया की जय के जयकारे भी लगाए।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : दो मिनट में तुम्हारी प्रधानी निकाल भेज दूंगा जेल...

 

 

संबंधित समाचार