मुरादाबाद: जहर खुरानी का शिकार हुआ युवक, चाय में नशीला पदार्थ देकर लूटा

रोडवेज बस से मुरादाबाद आया था युवक, अस्पताल में कराया गया भर्ती

मुरादाबाद: जहर खुरानी का शिकार हुआ युवक, चाय में नशीला पदार्थ देकर लूटा

मुरादाबाद, अमृत विचार। कटघर थाना क्षेत्र में जहरखुरानी गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बुधवार सुबह तड़के गिरोह के सदस्यों ने नया रोडवेज बस स्टैंड पर चाय में नशा देकर एक यात्री से करीब 8 से 10 हजार की नकदी समेत हजारों रुपए का सामान और मोबाइल फोन लूट लिया। यात्री नए रोडवेज बस स्टैंड पर बेहोशी की अवस्था में पड़ा हुआ था सूचना पर पहुंची पुलिस ने यात्री को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

शाम को होश आया तो यात्री ने अपना नाम शारिक पुत्र शकील निवासी ठाकुरद्वारा बताया। शारिक ने बताया कि वह नोएडा में एयर कंडीशन की सर्विस का काम करता है मंगलवार देर रात रोडवेज बस से मुरादाबाद आया इसी बीच एक व्यक्ति ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। होश में आने पर उसने खुद को जिला अस्पताल में पाया। उधर पुलिस जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों के बारे में जानकारी करने में जुट गई है। रोडवेज बस स्टैंड पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। थाना प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि बस स्टैंड और आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाले जा रहे हैं, जल्द ही आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी। युवक के परिवार वालो जानकारी दे दी गई है, वह भी जल्द अस्पताल पहुंच रहे हैं।