अल्मोड़ा: मोहम्मदी जुलूस की अनुमति नहीं मिलने से मुस्लिम समुदाय में आक्रोश

अल्मोड़ा: मोहम्मदी जुलूस की अनुमति नहीं मिलने से मुस्लिम समुदाय में आक्रोश

अल्मोड़ा, अमृत विचार। मोहम्मदी जुलूस निकालने की अनुमति नहीं मिलने पर मुस्लिम समुदाय के लोगों में आक्रोश है। विरोध में नाराज लोगों ने बुधवार को मोहम्मदी जुलूस समिति के बैनर तले गांधी पार्क में धरना दिया। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। मुस्लिम समुदाय के लिए पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया।

धरना स्थल पर मौजूद वक्ताओं ने कहा कि अल्मोड़ा को छोड़ विभिन्न शहरों में हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर 16 सितंबर को मोहम्मदी जुलूस निकाला जाता है। तीन दशक पूर्व अल्मोड़ा में भी इसकी शुरुआत की गई। लेकिन तब कुछ लोगों के विरोध के चलते प्रशासन ने अनुमति देने से मना कर दिया।

जिसके बाद हर वर्ष जुलूस निकालने की स्वीकृति देने की मांग सरकार और प्रशासन से की जा रही है। लेकिन अब तक इसकी स्वीकृति नहीं मिले। जिससे मुस्लिम समुदाय के लोग मायूस हैं। लोगों ने एक स्वर में मोहम्मदी जुलूस निकाले की इजाजत देने की मांग उठाई। यहां समिति संयोजक अमीननूर्रहमान, अख्तर हुसैन, अब्दुल निजाम कुरैशी, समीम अहमद, अफसर अली, नईम खान, मोहम्मद नाजिम, कमर खान, जमशेद अंसारी आदि मौजूद रहे।