बहराइच में 50 लाख की अफीम के साथ नेपाली दपंती गिरफ्तार

दोनों के पास से बरामद हुई 2.160 किलो अफीम, 50 लाख बताई जा रही कीमत

बहराइच में 50 लाख की अफीम के साथ नेपाली दपंती गिरफ्तार

बाबागंज/बहराइच, अमृत विचार। भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस की टीम ने नेपाली दंपती को अफीम के साथ पकड़ा है। दोनों के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख रुपये बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला और एसएसबी कमांडेंट के निर्देशन में संयुक्त टीम भारत नेपाल सीमा पर जांच कर रही थी। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि एसएसबी चेक पोस्ट से 100 मीटर की दूरी पर एक महिला और पुरुष  आते दिखे। उन्हें रोक कर तलाशी ली गई तो उनके पास से अफीम बरामद हुई। 

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि नेपाल के वार्ड नंबर पांच जिला रूकुम निवासी वरीलाल घारती पुत्र शेर बहादुर और नरमाया पत्नी वरीलाल के पास से दो किलो 160 ग्राम अफीम बरामद हुई है। दोनों के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। 

बरामद अफीम को सीज कर दिया गया है। बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख रूपये बताई जा रही है। टीम में चौकी इंचार्ज राम गोविंद चौधरी, मनोज कुमार यादव, अजय राणा, रोशनी वर्मा, जयचंद्र गौड़, आशीष सिंह शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- Semicon India 2024: PM मोदी ने चिप विनिर्माताओं को भारत की ओर किया आकर्षित, आपूर्ति श्रृंखला के जुझारूपन पर दिया जोर