कानपुर में बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा: उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली निजात, जूही खलवा पुल डूबा

कानपुर में बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा: उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली निजात, जूही खलवा पुल डूबा

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में देर रात से ही तेज हवाएं चलने के साथ बारिश का दौर जारी है। रुक-रुककर हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से भी निजात मिली है। बारिश से नालियां भी उफना गई है। जिससे लाेगों को आवागमन में भी दिक्कत हो रही है।

कानपुर मौसम बारिश

इन इलाकों में हुआ जलभराव

बारिश हाेने से लाल बंगला, जाजमऊ, सिविल लाइंस, वीआईपी रोड, ग्वालटोली, जाजमऊ, रामादेवी, काकादेव, जूही, रावतपुर, बर्रा, कल्याणापुर, नौबस्ता, महाराजपुर, बिठूर, आर्य नगर, सिविल लाइंस, गुजैनी, मोतीझील के पास समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया। वहीं, बारिश की वजह से जूही खलवा पुल डूब गया। बारिश का पानी भरने से पुल को बंद कर दिया गया। इस पर लोग अन्य चौराहों से होकर गुजरें।

ये भी पढ़ें- कानपुर में बीच हाईवे पर सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप: पुलिस कमिश्नर संग अफसर मौके पर पहुंचे, मृतका की नहीं हो सकी शिनाख्त