Railways: आगरा कैट-फारबिसगंज वाया लखनऊ चलेगी स्पेशल ट्रेन

Railways: आगरा कैट-फारबिसगंज वाया लखनऊ चलेगी स्पेशल ट्रेन
demo image

लखनऊ, अमृत विचार: आगामी त्योहारों में यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन आगरा कैंट-फारबिसगंज वाया लखनऊ साप्ताहिक त्योहार स्पेशल ट्रेन (special train) का संचालन 4 अक्टूबर से 22 नवम्बर तक 8 फेरों के लिए करने जा रहा है।

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह के अनुसार ट्रेन नंबर 04195 आगरा कैंट-फारबिसगंज साप्ताहिक त्योहार स्पेशल आगरा कैंट से तड़के 5 बजे रवाना हो कर धौलपुर, ग्वालियर, डबरा, दतिया, वीरागंना लक्ष्मीबाई जं., झांसी, उरई, पोखरायां, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव होते हुए लखनऊ शाम 5:35 बजे, बाराबंकी, बुढ़वल, करनैलगंज, गोंडा, मनकापुर, बस्ती, दूसरे दिन गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, सीवान, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, पूर्णिया जं., अररिया कोर्ट, अररिया होकर फारबिसगंज दोपहर 3:15 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में ट्रेन नंबर 04196 फारबिसगंज-आगरा कैंट साप्ताहिक त्योहार स्पेशल(Forbesganj-Agra Cantt Weekly Festival Special),  फारबिसगंज से शाम 6:40 बजे रवाना हो कर लखनऊ शाम 5:05 बजे, आगरा कैंट सुबह 7:10 बजे पहुंचेगी। इसके अलावा त्योहारों पर होने वाली भीड़ को देखते हुए कई ट्रेनों में जनरल अतिरिक्त कोच बढ़ाया जाएगा।

ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त जनरल कोच

लोकमान्य तिलक टर्मिनस ( Lokmanya Tilak Terminus) से 18 नवंबर से 07 दिसंबर तक चलने वाली ट्रेन नंबर 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस, जयनगर से 20 नवंबर से 09 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 11062 जयनगर-एलटीटी एक्सप्रेस, एलटीटी से 15 नवंबर से 07 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 11071 एलटीटी-बलिया एक्सप्रेस, बलिया से 17 नवंबर से 09 दिसंबर तक चलने वाली ट्रेन नंबर 11072 बलिया-एलटीटी एक्सप्रेस, एलटीटी से 23 नवंबर से 07 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 11055 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस, गोरखपुर से 25 नवंबर से 09 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 11056 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस, एलटीटी से 22 नवंबर से 09 दिसंबर तक ट्रेन नंबर 11059 एलटीटी-छपरा एक्सप्रेस और छपरा से 24 नवंबर से 11 दिसंबर तक चलने वाली ट्रेन नंबर 11060 छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस में जनरल क्लास का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ेः Special Train: त्योहरों पर लखनऊ से सियालदाह चलेगी सीधी ट्रेन

ताजा समाचार

कानपुर में बूढ़ों को जवान बनाने का झांसा देने का मामला: ठगी के शिकार लोग थाने के काट रहे चक्कर, पुलिस बोली- इसलिए हो रही देरी...
Kanpur: विकास दुबे से बड़ा कांड करूँगा...बिल्डर की थार पर फायर करने वाले गैंगस्टर ने पुलिस को दिया गच्चा, हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर ले आया स्टे
Goa से हनीमून मनाकर लौटे युवक का कमरे में मिला शव: कानपुर में 12 दिन पहले हुई थी शादी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ये बात आई सामने...
संभल : कार्रवाई की आपाधापी में बिजली विभाग ने मृतक पूर्व सांसद बर्क के नाम लिख दिया पत्र
संभल : सांसद बर्क ने नहीं जमा किये जुर्माने 1 करोड़ 91 लाख तो जारी होगी आरसी
अमरोहा : फैक्ट्री में घुसकर मैनेजर को मारी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार