लखीमपुर खीरी : पुलिस की घेराबंदी हुई विफल, चोरी की बाइक छोड़कर भाग निकले आरोपी
ब्रह्म बाबा चौराहा के पास से चोरी हुई थी बाइक
बिजुआ/लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। लगातार हो रही चोरियों के बीच सक्रिय हुई भीरा पुलिस ने सोमवार को ब्रह्म बाबा स्थान के पास से चोरी हुई बाइक को ले जा रहे दो युवकों को घेर लिया। आरोपी खुद को घिरता देख भीरा रेलवे स्टेशन के निकट बाइक छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने बाइक कब्जे में ली है।
भानपुर निवासी राहुल सिंह अपनी डीलक्स बाइक से लखीमपुर-भीरा राजमार्ग स्थित ब्रह्म बाबा चौराहे पर कुछ सामान लेने गए थे। जब वह सामान खरीद रहे थे, इसी बीच बाइक चोर गैंग के सदस्य उनकी बाइक चोरी कर फरार हो गए। बाइक गायब होने का पता चलते ही राहुल ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज कुशवाहा ने पड़रिया तुला चौकी इंचार्ज संदीप कुमार यादव और भीरा हल्का इंचार्ज एसआई जुबेर अहमद को बाइक चोर गैंग की तलाश में लगाया। पुलिस की टीमें गैंग के सदस्यों की तलाश में जुट गईं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीमों ने बाइक लेकर भीरा की ओर जा रहे दो युवकों की घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपी भीरा रेलवे स्टेशन के निकट बाइक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से बाइक कब्जे में ली, लेकिन आरोपियों को पकड़ने में असफल रही। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बाइक बरामद कर ली गई है और आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।