गरमपानी: फेसबुक पर युवक के साथ पत्नी की फोटो देख चढ़ा पति का पारा
गरमपानी, अमृत विचार। पति-पत्नी के बीच हुई युवक की एंट्री से परिवार के बीच दरार गहरी हो गई है। फेसबुक में पत्नी के साथ गैर मर्द की फोटो देख पति का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। परेशान पति ने पुलिस की चौखट पर पहुंच न्याय की गुहार लगाई है। आरोप लगाया कि युवक गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। बच्चों व खुद की जिंदगी पर खतरे का अंदेशा जताते हुए युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।
अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर खैरना क्षेत्र में एक दंपति किराए के मकान में रहता है। दंपति की जिंदगी में क्षेत्र के ही एक युवक ने भूचाल ला दिया है। बीते दिनों दूसरे व्यक्ति की पत्नी के साथ युवक ने अपनी फोटो फेसबुक पर पोस्ट कर क्षेत्रवासियों को हैरत में डाल दिया। फेसबुक में फोटो वायरल होते ही बाजार क्षेत्र में हड़कंप मच गया। साथ ही चर्चाओं का बाजार भी गरमा गया। प
त्नी की फोटो फेसबुक में देख पति का पारा चढ़ गया। पति ने पत्नी के मायके संपर्क साध परिजनों को खैरना बुलवा लिया। हंगामा बढ़ने पर मामला खैरना चौकी पहुंच गया। पति ने आरोप लगाया कि फेसबुक पर पत्नी के साथ अपनी फोटो पोस्ट करने वाला युवक लगातार उसे गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
छोटे-छोटे बच्चों की जिंदगी भी खतरे में है। पति ने पत्नी को भी साथ रखने से मना कर दिया। घंटों तक चौकी परिसर में जद्दोजहद जारी रही। युवक से भी संपर्क साधा गया, पहले युवक शाम तक चौकी पहुंचने का हवाला देता रहा, लेकिन चौकी नहीं पहुंचा। परेशान पति ने युवक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के अनुसार महिला के पति ने मौखिक रूप से मामले की जानकारी दी है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।