लखीमपुर खीरी: बाघ की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने लगाए कैमरे

रजुआपुर गांव में बाघ की दहशत के बाद वन विभाग ने की कांबिंग

लखीमपुर खीरी: बाघ की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने लगाए कैमरे

मितौली, अमृत विचार। गांव रजुआपुर में खेत को क्रॉस करते बाघ को देखे जाने के बाद से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई है। ग्रामीण खेतों की तरफ जाने से कतरा रहे हैं। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कांबिंग की। उसकी लोकेशन ट्रेस करने के लिए करने के लिए कैमरे लगाए हैं।

कस्ता-भीखमपुर मार्ग पर रजुआपुर के पास चकरोड पर रविवार को सुबह शिकार करने के बाद बाघ पास के गन्ने के खेत में बैठा रहा। शाम को फिर से सड़क क्रास करते हुए जंगल की ओर गया। उसके बाद जंगल से उसको खेतों की तरफ आते देखा। उस समय वहां वन विभाग की टीम भी मौजूद थी। वन विभाग की टीम कांबिंग कर रही है। वन दरोगा माया प्रकाश वर्मा ने बताया कि बाघ की लोकेशन ट्रेस करने के लिए कुतुलुपुर की ओर जाने वाली चकरोड पर दो कैमरे लगाए गए हैं। कैमरों की और संख्या बढ़ाई जाएगी।