Kanpur: जेके कैंसर संस्थान में हो सकेगी बायोप्सी; मरीजों की परेशानी होगी दूर, जांच के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर

Kanpur: जेके कैंसर संस्थान में हो सकेगी बायोप्सी; मरीजों की परेशानी होगी दूर, जांच के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर

कानपुर, अमृत विचार। जेके कैंसर संस्थान में अब कैंसर रोगियों को बायोप्सी कराने के लिए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज या निजी संस्थानों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। यहां बायोप्सी सुविधा शुरू होगी। इस संबंध में संस्थान ने तैयारी शुरू कर दी है। रावतपुर स्थित जेके कैंसर संस्थान में प्रतिदिन दो से ढाई सौ मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। इनमे से कई को बायोप्सी कराने की जरूरत होती है। 

वर्तमान में यहां यह सुविधा नहीं है। मरीजों को बायोप्सी के लिए जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, या निजी पैथोलाजी में जाना पड़ता है। अब संस्थान प्रबंधन ने यहां पर बायोप्सी जांच की सुविधा के संबंध में तैयारी शुरू कर दी है। तीन साल पहले तक संस्थान में ये जांच होती थी। 

जांच की जिम्मेदारी पीओसीटी एजेंसी को देने की बात चल रही है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह ने बताया कि एजेंसी मैन पॉवर और उपकरण निशुल्क देती है। सिर्फ रीजेंट का पैसा लेती है।
 
कई मरीज बाहर से बायोप्सी कराकर आते

जेके कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ. एसएन प्रसाद ने बताया कि कई मरीज बाहर से ही बायोप्सी जांच कराकर संस्थान में आते हैं। औसत आठ सैंपल प्रतिदिन बायोप्सी जांच के लिए मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग में भेजे जाते हैं। पीओसीटी एजेंसी के काम शुरू करने पर जांच यहीं होगी। पैथोलॉजी लैब में जांच के सारे उपकरण उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें- Kanpur: 11 करोड़ से रूमा औद्योगिक क्षेत्र में बनेगा नाला, बरसात में पानी के निकास की समस्या होगी दूर

 

ताजा समाचार

महाकुंभ 2025: जूनियर डॉक्टर ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पताल में नहीं करेंगे ड्यूटी
कानपुर में 'श्री राम' लिखी ईंट से सड़क बनवाई: ग्रामीणों ने किया हंगामा, बोले- एसडीएम से करेंगे ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग
हल्द्वानी: शुक्रवार से होगी नामांकन पत्रों की बिक्री
पीलीभीत: एनकाउंटर के बाद बौखलाया खालिस्तानी आतंकी पन्नू, दे डाली महाकुंभ में बदला लेने की धमकी
Kanpur में ट्रैफिक सिपाही से मारपीट: दबंगों ने वर्दी फाड़कर पीटा, बिना नंबर प्लेट की बाइक चला रहे थे आरोपी
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, सेना की गाड़ी खाई में गिरी...कई जवान घायल