बहराइच: पलक झपकते ही बच्चों पर हमला कर देते हैं बंदर, ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत

गांव के लोगों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर बंदरों से निजात दिलाने की उठाई मांग

बहराइच: पलक झपकते ही बच्चों पर हमला कर देते हैं बंदर, ग्रामीणों ने डीएम से की शिकायत

बहराइच, अमृत विचार। शहर से सटे चौखड़िया गांव के सैकड़ों लोग सोमवार को डीएम कार्यालय पहुंचे। सभी ने बंदरों से हो रहे नुकसान के बारे में बताते हुए निजात दिलाने की मांग की है। सभी का कहना है 100 से अधिक लोगों पर बंदर ने हमला कर घायल किया है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है।

कोतवाली देहात अंतर्गत ग्राम पंचायत चौखड़िया गांव के सैकड़ों लोग सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। सभी ने डीएम मोनिका रानी को शिकायती पत्र दिया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में दो सौ से तीन सौ की संख्या में बंदर आ गए हैं। यह बंदर बच्चों से लेकर बड़ों पर हमला कर रहे हैं।

इतना ही नहीं खेत में एकसाथ जाने पर मक्का, कद्दू, अमरूद और केला समेत अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। गांव के लोगों ने बताया कि अब 100 से अधिक बच्चे और बड़े बंदरों के हमले का शिकार हुए हैं। गांव निवासी तिलक राम और सुशीला वर्मा ने बताया कि पलक झपकते ही बच्चों को बंदर उठा लेते हैं।

इसके बाद नोचकर घायल कर देते हैं। सभी ने डीएम से गांव में मौजूद सैकड़ों बंदरों को पकड़े जाने की मांग की है। इस दौरान राजेश, सुनील कुमार, पप्पू टेलर, राम कुमार, दिलीप कुमार, भगेलू, झगरू, राजू वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-Indian Railways ने विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया का इस्तीफा मंजूर किया