गोंडा: बुआ-भतीजी की डूबकर मौत, तालाब में उतराता मिला शव, इलाके में सनसनी

शनिवार दोपहर से थी लापता, परिजनों ने थाने में दर्ज करायी थी गुमसुदगी की रिपोर्ट

गोंडा: बुआ-भतीजी की डूबकर मौत, तालाब में उतराता मिला शव, इलाके में सनसनी

इटियाथोक/गोंडा, अमृत विचार। इटियाथोक थाना क्षेत्र के भवनियापुर खुर्द गांव के मजरे छिछुली गांव की रहने वाली दो किशोरियों की तालाब में डूबकर मौत हो गयी।  रविवार की सुबह दोनों का शव तालाब में उतराता मिला तो गांव में हड़कंप मच गया। दोनों आपस में बुआ भतीजी थीं‌ और शनिवार दोपहर घर से लापता थीं।

परिवार वालों ने थाने में दोनों के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी और उनके तलाश में जुटे थे। रविवार की सुबह गांव की महिलाएं तालाब की तरफ गई तो उन्होंने दोनों के शवों को पानी में उतराता देख शोर मचाया। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची ने दोनों के शवों को बाहर निकाला और पंचनामा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एक साथ दो बेटियों की मौत से परिवार में कोहराम मचा है‌। 

cats

इटियाथोक थाना क्षेत्र के भावनियापुर खुर्द गांव के मजरे छिछुली की रहने वाली पुन्नी (15)  अपनी भतीजी पूनम(12) के साथ शनिवार को गांव के बाहर नित्य क्रिया के लिये गयी थीं। वहां दोनों तालाब के पास सींक (झाड़ू बनाने वाला खरपतवार गंडरा) चीरने लगी। बताया जा रहा है कि इसी दौरान दोनों का पैर फिसल गया और दोनों तालाब के गहरे पानी में चली गयीं। पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गयी।

उधर जब शाम तक दोनों बेटियां घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उनके तलाश शुरू की। काफी खोजबीन के बाद जब उनका पता नहीं चला तो थाने में दोनों के गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रात के समय जब परिजन दोनों की तलाश करते हुए तालाब के पास पहुंचे तो उनका चप्पल व डिब्बा पड़ा मिला लेकिन वह दोनों कहीं नजर नहीं आई।

ऐसे में परिजनों ने स्थानीय पुलिस से गुहार लगाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल तो की लेकिन रात हो जाने के कारण पुलिस भी बेबस होकर लौट गयी। रविवार की सुबह गांव की महिलाएं जब तालाब के तरफ गई तो उन्होने तालाब में दोनों लड़कियों का शव उतराता देखा। महिलाओं के शोर मचाने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। गांव के अन्य लोग भी तालाब पर पहुंच गए। फिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई।  

cats

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को तालाब से बाहर निकलवाया। मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम बुलाई गई। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने दोनों के शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया कि शनिवार को इटियाथोक पुलिस को छिछुली गांव के रहने वाले खुनखुन ने तालाब में दो लड़कियों के लापता होने की सूचना दी थी।

रविवार के तड़के तालाब से दोनों लड़कियों का शव बरामद किया गया। मौके पर जांच पड़ताल के लिए डाक स्क्वायड व फॉरेसिकम बुलाई गई। दोनों लड़कियों के शरीर में किसी प्रकार से चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ेः BSNL का सस्ता और धांसू प्लान, Jio, Airtel और VI को लगेगा बड़ा झटका

ताजा समाचार