साधु निकला शैतान ! अकेली महिला से आटा मांगने के बहाने लूट, कमरे में हाथ पैर बांधकर भागा...

महिला का पति घर आया तो पता चला, मुंह में ठूस दिया था कागज, नशीला पदार्थ सुंघाया

साधु निकला शैतान ! अकेली महिला से आटा मांगने के बहाने लूट, कमरे में हाथ पैर बांधकर भागा...

बरेली, अमृत विचार: साधु की शक्ल में शैतान आने के किस्से तो कई बार सुने होंगे, मगर ये अफसाना रविवार को उस वक्त हकीकत बन गया जब एक घर के अंदर साधु का वेष धारण कर एक लुटेरा पहुंच गया। आटा मांगने के बहाने घर के अंदर घुसा और नशीला पदार्थ सुंघाकर महिला को बंधक बना लिया। गहनों से लेकर नकदी तक सबकुछ लूटकर फरार हो गया। घटना की चर्चा गांव में शुरू हुई तो ग्रामीण भी सकते में गए। गांव वाले यही कहते नजर आए कि अब तो किसी साधू पर भरोसा करने से पहले दस बार सोचना पड़ेगा।

पूरा मामला थाना सिरौली के गांव गुरबा का है, रविवार को सुबह लक्ष्मी देवी के पति सुनील मौर्य घर से बाहर गए थे। कुछ घंटे बाद लौटकर आए तो देखा कि घर का सामान बिखरा था। घर के बाहर आटा की कटोरी पड़ी थी और कमरे में उनकी पत्नी लक्ष्मी को हाथ पैर बांधकर डाला गया था और वो बेहोश थी। पहली बार को तो सुनील कुछ समझ नहीं पाए। होश में आने पर पत्नी सुनील को पूरा वाकया बताया। लक्ष्मी देवी के मुताबिक सुबह जब वो घर पर अकेली थी तो एक व्यक्ति साधु के वेश में पहुंचा और भिक्षा में आटा मांगा। महिला आटा लेकर आई तो अचनाक बाबा उसके ऊपर हमलावर हो गया और नशीला पदार्थ सुंघा दिया। महिला बेहोश कर आरोपी ने उसके हाथ पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और फिर पूरा घर खंगाला। महिला के पति सुनील मौर्य के मुताबिक करीब 12000 की नकदी, सोने की चेन, कान के कुंडल, हाथ की अंगूठी लूटकर ले गया। 

घटना के बाद गांव में फैली दहशत
उधर इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल हो गया। पुलिस को जानकारी लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। महिला के पति सुनील मौर्य ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंची है, उनकी मांग है घटना की जांच होनी चाहिए। आज ये घटना उनके साथ हुई कल को किसी और के साथ भी हो सकती है। उन्होंने कुल एक लाख रुपये के लूट की बात कही है।

ताजा समाचार

Mathura News: मर्यादित कपड़े ही पहन कर आए बांके बिहारी मंदिर, श्रद्धालुओं से की गई अपील, लगाए गए बैनर
बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी
जीन थेरेपी जीएसटी मुक्त, नमकीन पॉपकॉर्न पर पांच प्रतिशत लेकिन मीठे पर 18 प्रतिशज GST, वित्त मंत्री ने बताया बैठक क्या-क्या फैसले हुए
अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय