बाराबंकी: 227 टीमें घर-घर खोजेंगी क्षय रोगी, जिले में इतने दिनों तक चलेगा अभियान...

बाराबंकी: 227 टीमें घर-घर खोजेंगी क्षय रोगी, जिले में इतने दिनों तक चलेगा अभियान...

बाराबंकी, अमृत विचार। स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में जिले भर में सोमवार से क्षय रोगी अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए 227 टीमें बनाई गईं हैं। यह अभियान 9 से 20 सितम्बर तक 20 प्रतिशत आबादी पर चलाया जायेगा। 

टीमें घर-घर जाकर लक्षणों के आधार पर (दो सप्ताह से अधिक खांसी, दो सप्ताह से अधिक बुखार, बलगम में खून आना, भूख में कमी, वजन का कम होना, रात में पसीना आना, गले में गांठ होना (लिम्फनोड), महिलाओं में बांझपन की समस्या) सम्भावित रोगियों की जांच करेंगी। 

यह जानकारी जिला क्षय रोग अधिकारी डा. राजीव टंडन ने डिस्ट्रिक टीबी सेंटर में आयोजित राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के प्रशिक्षण के दौरान दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक टीम में तीन सदस्य होगें। जिसमें आशा एवं स्थानीय कार्यकर्ता होगें। टीमों के सुपरविजन के लिए प्रत्येक चार से पॉच टीमों पर एक सुपरवाइजर होगा। 

जिनकी संख्या 60 है। उन्होंने बताया कि यह अभियान मलीन बस्ती, हार्ड रिस्क जनसंख्या (एचआईवी एवं डायबिटीज), अनाथालय, वृद्धाश्रम, नारी निकेतन, बाल संरक्षण गृह, मदरसा, नवोदय विद्यालय, कारागार, सब्जी मण्डी, फल मण्डी, लेबर मार्केट, ईंट भट्टे, स्टोन क्रेशर, खदान, साप्ताहिक बाजार इत्यादि में चलाया जायेगा। अभियान में जिले की आबादी की 20 प्रतिशत आबादी को अच्छादित करते हुए शहरी एवं ग्रामीण बस्ती क्षेत्र में यह अभियान चलेगा।

यह भी पढें- कानपुर: 1000 करोड़ की जमीन का मामला: Avanish Dixit के चार साथी गिरफ्तार; आरोपियों पर था 50 हजार रुपये का इनाम