बाराबंकी : आवास आवंटन में राजनीतिक स्वार्थ न होने की बात पर प्रधानों का हंगामा

ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ के समझाने पर हुए शांत

बाराबंकी : आवास आवंटन में राजनीतिक स्वार्थ न होने की बात पर प्रधानों का हंगामा

देवा/ बाराबंकी, अमृत विचार : प्रधानमंत्री आवास के संबन्ध में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में ब्लाॅक के अधिकारी के संबोधन से नाराज होकर वहां मौजूद ग्राम प्रधानों ने हंगामा शुरू कर दिया। बाद में ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ के समझाने पर प्रधान शांत हुए इसके बाद बैठक शुरू हो सकी। 

देवा ब्लाॅक स्थित सभागार में शुक्रवार को प्रधानमंत्री आवास उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन था। गोष्ठी में प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र और अपात्रता के संबंध में जानकारी दी जा रही थी। इसी दौरान एडीओ कोऑपरेटिव चंद्रेश त्रिपाठी ने कहा कि आवास आवंटन में किसी प्रकार का कोई राजनीतिक स्वार्थ नहीं दिखना चाहिए। इस पर मौजूद कुछ प्रधानों ने हंगामा शुरु कर दिया।

जिसके बाद ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र यादव व बीडीओ डॉ. नेहा शर्मा ने समझा बुझाकर प्रधानों को शांत कराया। जिसके बाद बैठक की कार्रवाई शुरु हो सकी। बीडीओ डॉ. नेहा ने बताया कि प्रधानों को निर्देश दिए गए कि वह पीएम आवास को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए स्लोगन लिखवाए और गांव की खुली बैठकों में पात्र अपात्र की जानकारी ग्रामीणों को देकर उन्हें जागरुक करें। बीडीओ ने बताया कि एडीओ कोऑपरेटिव आवास पात्रता के नए नियमों की जानकारी दे रहे थे। जिसका कुछ प्रधानों ने गलत मतलब निकाल लिया था।

यह भी पढ़ें- DM को चपरासी ने लिखा पत्र, कहा- घूस का पैसा बढ़ाया जाये, जांच में हुआ चौकाने वाला खुलासा

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया