बाराबंकी: नौचंदी मेला संपन्न, चोरों-उचक्कों की रही चांदी

खराब दिखी पुलिस व्यवस्था, जायरीनों में दिखा आक्रोश

बाराबंकी: नौचंदी मेला संपन्न, चोरों-उचक्कों की रही चांदी

देवा/बाराबंकी, अमृत विचार। कस्बा देवा स्थित सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर लगने वाला मासिक नौचंदी मेला धूमधाम से संपन्न हुआ। मेले में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने सूफी संत की मजार पर चादर चढ़ाकर दुआ मांगी। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।

जो रब है वही राम है का संदेश देकर दुनिया को कौमी एकता का पैगाम देने वाले महान सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की कस्बा देवा स्थित मजार पर प्रत्येक माह लगने वाला नौचंदी मेला धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। चेहल्लुम के दूसरे दिन आयोजित नौचंदी मेले में दूर-दराज से आए हजारों श्रद्धालुओं ने सूफी संत की मजार पर चादर चढ़ाकर सलामती की दुआ मांगी। 

जायरीनों की भारी आमद से पूरा मजार परिसर या वारिस हक वारिस की सदाओं से गूंजता रहा। भारी भीड़ के चलते समूचे कस्बे में जाम की स्थिती बनी रही। जिसे लेकर पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सुरक्षा की दृष्टि से मेले में भारी मात्रा पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी। शादी वर्दी में महिला कर्मियों की तैनाती भी की गई थी।

खराब रही पुलिसिंग व्यवस्था
मेले के दौरान खराब पुलिसिंग के चलते मजार परिसर के भीतर सक्रिय जेब कतरों ने कई लोगों के गले की चेन और पर्स पर हाथ साफ कर दिया। मेले में बाराबंकी से आईं भावना श्रीवास्तव की चेन मजार परिसर में ही गायब हो गई। तो गाजीपुर की नेहा के पर्स से रुपए निकल गए। वहीं लखनऊ के अब्बास का भी पर्स जेब कतरों ने उड़ा दिया। जिसको लेकर जायरीनों में पुलिस के प्रति खासा आक्रोश देखने को मिला।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: सीएचसी पर बालक की आंख में डाली गलत दवा, परिजन ने किया हंगामा