लखीमपुर खीरी: चोरी के मामले में सात आरोपी गिरफ्तार, नकदी-जेवर बरामद
चोरी की चार घटनाओं का सदर कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। कोतवाली सदर पुलिस ने चोर गिरोह का खुलासा करते हुए उसके सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 9321 रुपये, सोने-चांदी के जेवर, तमंचा व कारतूस बरामद होने का दावा किया है।
शहर कोतवाल अंबर सिंह ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को राजापुर से रामापुर जाने वाली नहर पटरी के किनारे खाली पड़ी प्लाटिंग के पास से सीतापुर जिले के थाना तंबौर के मोहल्ला सीर्श उत्तरी निवासी इस्लामुद्दीन, थाना खमरिया के गांव घुरघुट्टा खुर्द निवासी गौरव, सदर कोतवाली की बाबूराम सर्राफ कॉलोनी निवासी राज शुक्ला, मोहल्ला महाराजनगर निवासी गुलफाम, अयान, गोल्हापुर निवासी शाहरुख और मोहल्ला हिदायतनगर निवासी उवैद को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शहर में चोरी की चार घटनाएं करना कबूल किया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कई मामले सीतापुर लखीमपुर खीरी में दर्ज हैं।
अंतरजनपदीय चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
थाना मैगलगंज पुलिस ने मोबाइल टावरों से चोरी करने वाले अंतरजनपदीय गिरोह का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक कार और चोरी किया गया सामान, 51400 रुपये नगद बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक महेश पाठक ने बताया कि हैरमखेड़ा में लगे एक टावर से चोर लाखों रुपये कीमत के अजना कार्ड चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने रात गश्त के दौरान रहजनिया पेट्रोल पंप के निकट संदिग्ध हालत में खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार देखी। पुलिस को आते देख कार के निकट खड़ा एक युवक भाग निकला। पुलिस ने घेराबंदी कर उसमें सवार प्रेमचंद निवासी कपसिया थाना सिकंद्राराऊ जिला हाथरस, नेकराम निवासी हरिहरपुर थाना अमवापुर जनपद कासगंज, मुकेश निवासी जावतीपुर थाना व जिला कासगंज व किशनवीर निवासी रामपुरिया कोतवाली सदर कासगंज को गिरफ्तार कर लिया।