खबर का असर : जिले में चलाया जाएगा 17 सितम्बर तक विशेष अभियान

खबर का असर : जिले में चलाया जाएगा 17 सितम्बर तक विशेष अभियान

बाराबंकी, अमृत विचार । यातायात निदेशक के निर्देश पर 3 सितंबर से शुरू होकर 17 सितंबर तक चलाया जाने वाला विशेष जांच अभियान की शुरूआत बुधवार से हुई। यातायात विभाग की ओर से बुधवार को कुल 26 चालान किए गए।

अमृत विचार ने निदेशक यातायात के निर्देश का हवाला देते हुए समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके तहत 3 सितंबर से 17 सितंबर तक जिले में शहरी क्षेत्र, स्टेट हाईवे व एक्सप्रेस वे पर विशेष अभियान चलाए जाने के लिए पत्राचार किया गया था। इस अभियान के दौरान खासकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों व तेज गति के वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जानी थी। मंगलवार को पूरा दिन व शाम बीत गई पर यह अभियान अमल में नहीं आ सका। विभाग अन्य कार्याें में व्यस्त रहा। बुधवार को क्षेत्राधिकारी नगर व यातायात के निर्देशन में शहर में कई जगहों पर अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 26 वाहनों का चालान किया गया। इनमें ड्रंकेन चालान दो जबकि ओवरस्पीड में एक का चालान किया गया। 

जाम से निजात दिलाने की कवायद

शहर के डीएम आवास से लेकर पटेल तिराहा तक हाईवे को जाम से निजात दिलाने की कवायद यातायात पुलिस ने शुरू की है। यातायात पुलिस ने नो पार्किंग में खड़े दोपहिया और चौपहिया वाहनों को पहले तो हटाए जाने की चेतावनी दी। इसके बाद दोपहिया वाहनों को ई रिक्शा पर लादकर पार्किंग में खड़ा करवाना शुरू कर दिया। इस दौरान टीएसआई रामयतन यादव ने अपनी टीम के साथ सड़क के किनारे नो पार्किंग में खड़े वाहनों को हटाने की अपील की।

यह भी पढ़ें- कानपुर की मॉडल के बाद पारा में दुष्कर्म पीड़िता पर हमला : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस पर लहुलूहान हालत में मिली युवती

ताजा समाचार

कानपुर में मकान और खेत दिखाकर हड़पे 1.30 करोड़: आवास से सामान लेकर आराेपी हो गए फरार, इस तरह किया पूरा खेल
महाकुंभ को देखते हुए सूबेदारगंज-नई दिल्ली के फेरे बढ़े: इस ट्रेन का फाफामऊ में 17 तक होगा ठहराव
फतेहपुर में पुलिस मुठभेड़ में दो लुटेरों के पैर में लगी गोली, तीसरे को दौड़ाकर पकड़ा: चोरी व लूट की घटना को देते थे अंजाम
दिल्ली ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, विमानों और रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी
कानपुर में पति को पीटा, पत्नी के कपड़े फाड़े: रैन बसेरे में ले जाकर की अश्लीलता, छह के खिलाफ FIR दर्ज
Mahakumbh 2025: श्रद्धालुओं के लिए रेलवे का बड़ा तोहफा, चलेंगी रिंग रेल स्पेशल ट्रेन, जानें डेट और टाइम