हल्द्वानी: मुकेश बोरा ने मांगी अग्रिम जमानत, कोर्ट कल करेगी फैसला

हल्द्वानी: मुकेश बोरा ने मांगी अग्रिम जमानत, कोर्ट कल करेगी फैसला

हल्द्वानी, अमृत विचार। दुष्कर्म का आरोप और मुकदमा दर्ज होते ही नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा अग्रिम जमानत के इंतजाम में लग गए। जमानत मिलेगी या नहीं, इस पर कल गुरुवार को फैसला आएगा। 

लालकुआं निवासी एक महिला ने नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि नौकरी पक्की करने के नाम पर मुकेश ने उसके साथ दुष्कर्म किया। हालांकि पुलिस ने साक्ष्यों का हवाला देते हुए गिरफ्तारी नहीं की।

इस मामले को अब चार दिन गुजर चुके हैं और दूसरी ओर बुधवार को पीड़िता ने गिरफ्तारी न होने पर आत्मदाह की धमकी दे डाली। मंगलवार को मुकेश बोरा ने न्यायालय प्रथम अपर सत्र न्याधीश हल्द्वानी में अग्रिम जमानत याचिका दायर की। बुधवार को न्यायाधीश कंवर अमनिन्दर सिंह ने मामला सुना और फैसला सुर​क्षित रख लिया है। अब गुरुवार को जमानत पर फैसला सुनाया जाएगा।