लखीमपुर खीरी: बरुहा में दो घरों के अंदर नकदी समेत लाखों के जेवर चोरी

दोनों घरों में सेंध लगाकर घुसे चोर, गांव में चोरों की दहशत

लखीमपुर खीरी: बरुहा में दो घरों के अंदर नकदी समेत लाखों के जेवर चोरी

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पुलिस से बेखौफ चोरों ने पुलिस चौकी ओयल के गांव बरुआ के दो घरों पर धावा बोल दिया। चोर करीब चार लाख रुपये के जेवर, नकदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए। घटना की तहरीर थाना खीरी पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

गांव बरुई निवासी उर्मिला सिंह के पति वन विभाग में वन दरोगा था। मंगलवार की रात चोर नकब लगाकर उनके घर में घुस गए। चोर घर में रखे पांच हजार रुपये, 5 सोने के क॔गन, 5 सोने की अंगूठी, 2 जोड़ी पायल, 5 चांदी के सिक्के, सोने का हार, सोने की चेन समेत लाखों का सामान बटोर ले गए। इससे पहले भी सितबंर 2018 में उनके घर चोरी हो चुकी है। उन्होंने इस घटना की तहरीर भी पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस चोरों को खोज नहीं पाई थी। पीड़ित महिला ने थाना खीरी पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पास के ही मिंटू सिंह के घर को चोरों ने निशाना बनाया। पीछे की दीवार में नकब लगाकर घर में दाखिल हो गए। मिंटू सिंह ने बताया कि वह परिवार समेत छत पर सो रहे थे। सुबह जब पत्नी जागी और नीचे आईं तो घटना की जानकारी हुई। चोर सेफ का लॉकर तोड़कर उसमें रखे 3000 हजार रुपये नकद, दो सोने की चूड़ी, पांच अंगूठई तीन चांदी के सिक्के, एक जोड़ी पायल चोरी कर ले गए। दोनों वारदातों की पुलिस को तहरीर दी गई है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

ताजा समाचार

Unnao: एआरटीओ प्रवर्तन को पाकिस्तान के नम्बर से आई कॉल, फोन करने वाले ने कहा ये...सुनकर सहमे अधिकारी, जानिए पूरा मामला
Kanpur: एपी फैनी जमीन मामला: सलीम बिरयानी ने खोले कई गहरे राज; सफेदपोश समेत 12 नाम उजागर
चेतावनी बिंदु के पास पहुंच रहा है गंगा का जलस्तर : विधायक और डीएम ने 150 बाढ़ पीड़ियों को बांटी राशन सामग्री
100 से अधिक लोगों को मकान खाली करने की नोटिस : खलिहान और रास्ते की जमीन पर मकान बनाने का आरोप
Jalaun: जुआ खिलवाने में थानाध्यक्ष और 2 सिपाही निलंबित; 17 जुआरी भी गिरफ्तार, इतने लाख रुपये बरामद...
लखीमपुर खीरी: भाजपा जिलाध्यक्ष के भाई ने तमंचे से खुद को गोली से उड़ाया