लखीमपुर खीरी: बरुहा में दो घरों के अंदर नकदी समेत लाखों के जेवर चोरी

दोनों घरों में सेंध लगाकर घुसे चोर, गांव में चोरों की दहशत

लखीमपुर खीरी: बरुहा में दो घरों के अंदर नकदी समेत लाखों के जेवर चोरी

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। पुलिस से बेखौफ चोरों ने पुलिस चौकी ओयल के गांव बरुआ के दो घरों पर धावा बोल दिया। चोर करीब चार लाख रुपये के जेवर, नकदी व अन्य सामान चोरी कर ले गए। घटना की तहरीर थाना खीरी पुलिस को दी गई, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

गांव बरुई निवासी उर्मिला सिंह के पति वन विभाग में वन दरोगा था। मंगलवार की रात चोर नकब लगाकर उनके घर में घुस गए। चोर घर में रखे पांच हजार रुपये, 5 सोने के क॔गन, 5 सोने की अंगूठी, 2 जोड़ी पायल, 5 चांदी के सिक्के, सोने का हार, सोने की चेन समेत लाखों का सामान बटोर ले गए। इससे पहले भी सितबंर 2018 में उनके घर चोरी हो चुकी है। उन्होंने इस घटना की तहरीर भी पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस चोरों को खोज नहीं पाई थी। पीड़ित महिला ने थाना खीरी पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पास के ही मिंटू सिंह के घर को चोरों ने निशाना बनाया। पीछे की दीवार में नकब लगाकर घर में दाखिल हो गए। मिंटू सिंह ने बताया कि वह परिवार समेत छत पर सो रहे थे। सुबह जब पत्नी जागी और नीचे आईं तो घटना की जानकारी हुई। चोर सेफ का लॉकर तोड़कर उसमें रखे 3000 हजार रुपये नकद, दो सोने की चूड़ी, पांच अंगूठई तीन चांदी के सिक्के, एक जोड़ी पायल चोरी कर ले गए। दोनों वारदातों की पुलिस को तहरीर दी गई है, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

ताजा समाचार

बदायूं: कुंभ के बाद सूरजकुंड पर डेरा जमाएंगे नागा बाबा
Prayagraj News : अनुकंपा नियुक्ति हेतु आवेदन करने में हुए विलंब पर नियुक्ति प्राधिकारी को निर्णय लेने का अधिकार नहीं
पीलीभीत: गौ तस्कर को भैंस खरीदार बताना पड़ा महंगा...हटाए गए इंस्पेक्टर सेहरामऊ उत्तरी
जीन थेरेपी जीएसटी मुक्त, नमकीन पॉपकॉर्न पर पांच प्रतिशत लेकिन मीठे पर 18 प्रतिशज GST, वित्त मंत्री ने बताया बैठक क्या-क्या फैसले हुए
अयोध्या: राम मंदिर को मिली वैश्विक सुरक्षा मान्यता, जानिए क्या बोले चंपत राय
पीलीभीत: गोदाम से 286 एलपीजी सिलेंडर मिलने से मची खलबली, चल रहा था अवैध रिफिलिंग का खेल