Test Rankings : बांग्लादेश से हार के बाद टेस्ट रैंकिंग में आठवें स्थान पर खिसका पाकिस्तान

Test Rankings : बांग्लादेश से हार के बाद टेस्ट रैंकिंग में आठवें स्थान पर खिसका पाकिस्तान

दुबई। बांग्लादेश के हाथों पहली बार टेस्ट श्रृंखला गंवाने के बाद पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट रैंकिंग में आठवें स्थान पर खिसक गया और उसकी रेटिंग 1965 के बाद पहली बार अपने न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई। पाकिस्तान पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से और दूसरे मैच में छह विकेट से हार गया था। यह दोनों मैच रावलपिंडी में खेले गए थे। 

आईसीसी ने अपनी वेबसाइट पर कहा, बांग्लादेश के हाथों अपने घरेलू मैदान पर श्रृंखला में करारी हार झेलने के बाद पाकिस्तान आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग में दो स्थान नीचे आठवें स्थान पर खिसक गया है। वेबसाइट के अनुसार‘,पाकिस्तान की टीम श्रृंखला से पहले छठे स्थान पर थी लेकिन लगातार हार के कारण वह वेस्टइंडीज से नीचे आठवें स्थान पर पहुंच गई है। उसके 76 रेटिंग अंक हैं। 

पाकिस्तान 1965 के बाद पहली बार इतने कम रेटिंग अंकों पर पहुंचा है।  बांग्लादेश 13 रेटिंग अंक हासिल करने के बावजूद पाकिस्तान से पीछे नौवें स्थान पर बना हुआ है। श्रृंखला में 2-0 से जीत के बाद हालांकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में उसको फायदा हुआ है और वह भारत, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गया है। बांग्लादेश अब दो टेस्ट मैच की श्रृंखला के लिए भारत का दौरा करेगा जिसका पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा। 

ये भी पढे़ं : Manu Bhaker Story : चिंता मत करो, बस खेलो...मां को सबसे बड़ी प्रेरणा मानती हैं मनु भाकर

ताजा समाचार

एंकर की भूमिका निभा सकते हैं केएल राहुल-अभिमन्यु ईश्वरन, टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा के लिए जगह : रॉबिन उथप्पा
कासगंज: झोलाछापों की लापरवाही से चली गई जान, ग्रामीणों ने किया हंगामा
म्यांमार का रखाइन राज्य निकट भविष्य में कर सकता है भयंकर अकाल का सामना : संयुक्त राष्ट्र
Kanpur: कारोबार के खुलेंगे नए द्वार, निर्यातक तैयार, ऑस्ट्रेलिया और केन्या जाएंगे उद्यमी, शहर से निर्यात 20 फीसदी बढ़ाने का लक्ष्य
Lucknow News : दो मिनट में तुम्हारी प्रधानी निकाल भेज दूंगा जेल...
कानपुर में चार दिन का महापर्व छठ का हुआ समापन: घाटों पर व्रती महिलाओं ने अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना, देखें- PHOTOS