लखनऊ प्रीमियर लीग बढ़ाएगा खेल प्रेमियों का रोमांच, नवंबर में होगा छह टीमों के बीच मुकाबला

लखनऊ प्रीमियर लीग बढ़ाएगा खेल प्रेमियों का रोमांच, नवंबर में होगा छह टीमों के बीच मुकाबला

लखनऊ, अमृत विचार। दनादन क्रिकेट में आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग), यूपी टी-20 लीग के शो हिट होन के बाद अब लखनऊ प्रीमियर लीग (एलपीएल) के मेगा शो की तैयारी है। क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) की देखरेख में यह लीग नवंबर में आयोजित की जायेगी। सीएएल की पदाधिकारियों के अनुसार एक महीने पहले हुई बैठक में इस लीग के आयोजन का खाका खींचा गया था। टीमों और उनके बेस प्राइज फाइनल किये जा रहे हैं।

सीएएल के सदस्यों के अनुसार अभी तक एलपीएल में छह टीमों को शामिल किये जाने की तैयारी की गई है। इसके लिए अभी तक एक कंपनी ने ऑफर दिया है। उम्मीद है कि यूपी टी-20 लीग के खत्म होने के बाद अन्य कंपनियां एलपीएल की तरफ रुख करेंगी। एक टीम का बेस प्राइज एक करोड़ रुपये तय किया गया है। खास बात यह है कि एलपीएल के सभी मुकाबले राजधानी हृदय स्थल स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले जायेंगे। सभी मुकाबले रात में फ्लड लाइट में होंगे।

सीएएल के सचिव केएम खान ने बताया कि एलपीएल के आयोजन को लेकर तैयारी चल रही है। नंवबर में इसके आयोजन की तैयारी है। सभी मुकाबले केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले जायेंगे। नवंबर में बाबू स्टेडियम में किसी तरह की अन्य प्रतियोगिता होने पर इसका आयोजन जनवरी में किया जायेगा। इससे लखनऊ में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा। शहर में प्रशिक्षु खिलाड़ियों को क्रिकेट प्रतियोगिता के लिये बेहतर मंच मिलेगा।

यह भी पढ़ेः मेरठ मावेरिक्स के इस खिलाड़ी ने जीता लोगों का दिल, आईपीएल ऑक्शन में हो सकती है बड़ी बोली

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...