कासगंज : महिला अधिवक्ता संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, मोबाइल भी स्विच ऑफ...न्यायालय परिसर में खड़ी मिली स्कूटी

कासगंज : महिला अधिवक्ता संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, मोबाइल भी स्विच ऑफ...न्यायालय परिसर में खड़ी मिली स्कूटी

लापता महिला अधिवक्ता का फोटो।

कासगंज,अमृत विचार। जिला न्यायालय के मुख्य द्वार से एक महिला अधिवक्ता संदिग्ध परिस्थितियों में बीते दिन लापता हो गई। अधिवक्ता का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है। घर वापसी न होने पर महिला अधिवक्ता के पति ने कासगंज कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अधिवक्ता की सकुशल बरामदगी की मांग की है। 

शहर के नदरई गेट मुहल्ला माधोपुरी कॉलोनी निवासी मोहनी तोमर पत्नी बृजतेंद्र तोमर, जोकि कासगंज न्यायालय में महिला अधिवक्ता है। 3 अगस्त की सुबह वह घर से 11 बजे स्कूटी लेकर न्यायालय गईं थी। दोपहर बाद उन्होंने अपने पति को कलेक्ट्रेट जाने के लिए कार मंगाई और 12:30 बजे कार से अपने पति के साथ गई‌ थी। 2:30 बजे उनके पति न्यायालय के गेट पर छोड़कर घर चले आए। शाम को घर नहीं पहुंची तो उनके पति ने फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला। मोबाइल बंद होने से उनके होश फाख्ता हो गए। काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई अता पता नहीं चला। उनकी स्कूटी न्यायालय परिसर में खड़ी हुई है।

शाम को कासगंज कोतवाली में पति बृजतेन्द्र ने गुमशुदगी की तहरीर दी है। महिला अधिवक्ता के गायब होने से साथी अधिवक्ता परिजनों काफी चिंतित है। उन्हें अनहोनी की चिंता सता रही हैं।अधिवक्ता के पति वृजतेद्र तोमर ने बताया कि 2:30 पर अपनी पत्नी को न्यायालय के मुख्य द्वार पर छोड़कर आए थे उसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया  वह लापता हो गई। 

महिला अधिवक्ता के लापता होने के मामले में गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर महिला की तलाश की जा रही है। महिला को जल्द ही सकुशल बरामद किया जायेगा। 2:31 मिनट पर मोबाइल बंद हो गया था।-विजय सिंह राणा, सीओ सदर।

ये भी पढ़ें : कासगंज: शराब की दुकान में कर दिया कांड...सुबह दुकानदार ने देखा तो उड़े होश

 

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे