Paramedical कर्मियों को लिए खुशखबरी: दिल्ली के उपराज्यपाल ने दी सेवा विस्तार को मंजूरी

उपराज्यपाल ने संविदा पर नियुक्त 767 पैरामेडिकल कर्मियों के सेवा विस्तार को मंजूरी दी

Paramedical कर्मियों को लिए खुशखबरी: दिल्ली के उपराज्यपाल ने दी सेवा विस्तार को मंजूरी

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों में संविदा पर नियुक्त किये गए 767 पैरामेडिकल कर्मियों के और एक साल के लिए सेवा विस्तार को मंगलवार को मंजूरी दे दी। राज निवास के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन कर्मियों को विभिन्न अस्पतालों, मेडिकल संस्थानों और दिल्ली स्वास्थ्य सेवाओं में संविदा पर रखा गया है। 

अधिकारियों ने कहा, ‘‘पैरामेडिकल के इन पदों में सहायक (ओटी), प्रयोगशाला सहायक, रेडियोग्राफर, टेक्नीशियन (ओटी), प्रयोगशाला टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, सहायक आहार विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपिस्ट और एक्स-रे टेक्नीशियन शामिल हैं।’’ 

अधिकारियों के अनुसार, उपराज्यपाल ने परिवहन विभाग में संविदा पर नियुक्त किये गए 188 पूर्व सैन्य कर्मियों का सेवा विस्तार 31 जुलाई 2025 तक करने को भी मंजूरी दी। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसबी) फार्मासिस्ट, प्रयोगशाला टेक्नीशियन, स्पीच थेरेपिस्ट, तकनीकी सहायक, प्रयोगशाला सहायक, सुपरवाइजर जैसी विभिन्न श्रेणियों में 1055 पैरामेडिकल पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया में जुटा हुआ है। 

यह भी पढ़ें- प्रयागराज : अफसर द्वारा कोर्ट के आदेश को न मानना आश्चर्यजनक, अवमानना पर जताई नाराजगी