हल्द्वानी: नौकरी लगवाने के बहाने भतीजी को ले गया टांडा के जंगल और...
On
हल्द्वानी, अमृत विचार। आए दिन बलात्कार की घटना और उस पर भी रिश्तों को ताक पर रख भरोसे का कत्ल करने की खबरें आम हो चलीं हैं। ऐसी ही बुरी खबर आज सामने आई है। अपनी भतीजी को रुद्रपुर से हल्द्वानी यह कहकर की वो उसकी नौकरी लगवा देगा एक फूफा ने ऐसा घिनौना काम कर डाला कि रिश्तों पर भरोसा होना मुश्किल हो चला है।
फूफा अपनी भतीजी को टांडा जंगल में अंदर ले गया और उसकी आबरू लूट ली। किसी तरह नाबालिग पुलिस बैरियर तक पहुंची और पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। मामले की जांच में पुलिस जुट चुकी है। एसएसपी ने खुद घटना स्थल का दौरा कर मामले की जांच की और अधिनस्थों को निर्देश दिए।