Ganesh Chaturthi 2024: कब है गणेश चतुर्थी 6 या 7 सितंबर! कैसे रखना है व्रत

Ganesh Chaturthi 2024: कब है गणेश चतुर्थी 6 या 7 सितंबर! कैसे रखना है व्रत

लखनऊ, अमृत विचारः गणेश चतुर्थी को लेकर लोगों में असमंजस बना हुआ हैं कि आखिर कब गणेश चतुर्थी कब है 6 सितंबर को या 7 सितंबर को। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी का महत्‍व पौराणिक मान्‍यताओं में सबसे खास माना गया है। इस दिन भगवान गणेश का धरती पर आगमन होता है। बप्पा अपने भक्तों के कष्टों का निवारण करने के लिए पूरे 10 दिन तक पृथ्वी पर वास करते हैं।

मान्यता के अनुसार गणेश चतुर्थी पर माता पार्वती और भगवान शंकर के पुत्र भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इस दिन लोग बड़ी धूमधाम से भगवान गणेश को अपने घर में विराजित करते हैं। घर में भगवान गणेश का स्थापित करने से सालभर सुख, समृद्धी की प्राप्त होती है। आइए जानते हैं कि इस साल गणेश चतुर्थी 6 सितंबर या 7 सितंबर कब है?

गणेश चतुर्थी व्रत 6 या 7 सितंबर कब? 

पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी की तिथि 6 सितंबर को दोपहर 3:01 मिनट से शुरू होकर 7 सितंबर को शाम 05:37 मिनट तक रहेगी। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार हिंदू धर्म में उदयातिथि से व्रत-त्योहार मनाए जाते हैं। ऐसे में गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को मनाई जाएगी। इस दिन शुभ मुहूर्त के अनुसार भगवान गणेश को स्थापना किया जाता है। बप्पा की स्थापना के लिए 7 सितंबर को सुबह 11:10 से दोपहर 1:39 के बीच का है और इसी दिन विनायक चतुर्थी का व्रत करें।

कैसे करें गणेश चतुर्थी का व्रत?

-गणेश चतुर्थी पर सुबह सूर्योदय से पहले स्नान कर ले और लाल या पीले रंग के वस्त्र पहनें।
-इसके बाद घर में बप्पा के सामने फलाहार व्रत का संकल्प लें। शुभ मुहूर्त में पूजा की चौकी पर पीला कपड़ा बिछाएं और गणपति जी को स्थापित करें।
-भगवान को गंगाजल से स्नान कराएं, सिंदूर, चंदन का तिलक लगाएं और पीले फूलों की माला अर्पित करें।
-भगवान गणेश के प्रिय मोदक का भोग लगाएं, देसी घी का दीपक जलाएं और गणेश जी के मंत्रों का जाप करें। 
याद रखें की भगवान को नियम अनुसार खाने का भोग लगाए और सुबह-शाम गणेश जी की आरती करें। और फिर भोग लगाएं। इसके बाद व्रत का पारण करें।

यह भी पढ़ेः गणेश भगवान के इन 12 नामों से मिलेगी सफलता, दूर होगी तंगी! इस दिन करें नामों का उच्चारण

ताजा समाचार

Kannauj: बैंक मैनेजर ने घर में चोरी की गढ़ी थी झूठी कहानी, बोला- मायके से पत्नी ने घर आने को किया फोन तो हड़बड़ाकर बनाया प्लान
संभल : बावड़ी पर पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम
लखीमपुर खीरी : थाने में आरोपी की बिगड़ी हालत, डाक्टरों ने किया मृत घोषित
Kanpur: हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर की परीक्षा में पकड़ा गया सॉल्वर, पांच लाख रुपये में सौदा तय कर परीक्षा देने आया था
मुरादाबाद : निर्यातक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
Kanpur में चौथी मंजिल से गिरी किशोरी: हालत गंभीर, 500 रुपये के लिए संचालिका ने की थी मारपीट, पिटाई से बचने के दौरान हुआ हादसा