Kanpur News: धोखाधड़ी के आरोपी वकील पर एक और रिपोर्ट, मकान को नीलामी से बचाने के नाम पर हड़पी रकम

Kanpur News: धोखाधड़ी के आरोपी वकील पर एक और रिपोर्ट, मकान को नीलामी से बचाने के नाम पर हड़पी रकम

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर थानाक्षेत्र में लोन अदा न होने के चलते बैंक के पास गिरवी रखें मकानों को नीलामी से बचाने के नाम पर आधा दर्जन से अधिक लोगों को करोड़ों का चूना लगाने वाले अधिवक्ता पर कन्नौज स्थित कॉलेज के प्रबंधक ने लाखों की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आवास विकास 3 अंबेडकर पुरम निवासी संजीव सिंह उर्फ बाबा लाडली दास कन्नौज स्थित साई कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रबंधक है। संजीव सिंह के अनुसार 2021 में खुद को अधिवक्ता बताने वाले पनकी निवासी विक्रम सेंगर, तृप्ति सेंगर व सान्या के साथ एडमिशन के लिए उनके घर पर आए। इस दौरान विक्रम ने उनसे मकान पर चल रहे लोन से संबंधित जानकारी हासिल कर ली।

साथ ही बैंक में रुपये न जमा करने की बात कहकर डीआरटी के जरिए इलाहाबाद हाईकोर्ट से सेटलमेंट कराने का झांसा देकर उनसे 30 लाख रुपये हड़प लिए लेकिन मकान नहीं बचा। पता किया तो मालूम हुआ कि उसने रकम जमा ही नहीं की गई। संजीव के ठगी का विरोध करने पर विक्रम ने उन्हें छह चेक दीं जो भी बाउंस हो गई।

उन्होंने बताया कि विक्रम पर पहले प्रियंका त्रिपाठी, महेंद्र तिवारी, विजय देव चौरसिया, संजीव सिंह, संगीता व विमला देवी करोड़ों की ठगी का आरोप लगा चुके हैं। इससे पहले आरोपी अधिवक्ता के खिलाफ रावतपुर थाने में भी ठगी की रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। इस संबंध में कल्याणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में इंक फैक्ट्री, टायर और अंग्रेजी शराब की दुकान में लगी भीषण आग: लाखों का नुकसान, कोई जनहानि नहीं, फायर बिग्रेड ने पाया काबू