कासगंज: दिव्यांगों का हक नहीं मिला तो सर मुंडाकर करेंगे उग्र प्रदर्शन...

दिव्यांगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

कासगंज: दिव्यांगों का हक नहीं मिला तो सर मुंडाकर करेंगे उग्र प्रदर्शन...

कासगंज, अमृत विचार। श्री वराह जन सेवा दिव्यांग समिति ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर अपने हक और अधिकारों को लेकर हुंकार भरी। उन्होंने डीएम के माध्यम से तीन सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजकर मांगे पूरी किए जाने की मांग की, अन्यथा की स्थिति में गांधीवादी आमरण अनशन, मुंडन अनशन करने की चेतावनी दी।

श्री वराह जनसेवा दिव्यांग समिति के अध्यक्ष कुलदीप निभेरिया ने बताया कि वह 2016 से समिति चलाकर दिव्यांगो की सेवा कर रहे हैं। शासन प्रशासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को विकलांगों तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी मेधा रूपम के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए तीन सूत्रीय ज्ञापन में बताया कि गत दिनों अध्यक्ष पर लगाया गए आरोपों की जांच एडीएम द्वारा की गई थी। आख्या रिपोर्ट भी जिलाधिकारी को भेजी गई। उस मामले में आज तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, लिहाजा तत्काल कार्रवाई की जाए। दिव्यांग जनशक्तिकरण विभाग के अधिकारी का चार्ज ग्राम उद्योग अधिकारी को दे दिया गया है। इसको हटवाकर एसडीएम को दिया जाए, ताकि दिव्यांगो का हक उन्हें मिल सकें। उन्होंने बताया कि जन सूचना के तहत उन्हें जानकारी दी जाए। जिलाधिकारी ने ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचा कर समाधान करने का भरोसा दिया है। उधर दिव्यांगों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि मांगों का समाधान नहीं हुआ,  तो पहले वह गांधीवादी अनशन करेंगे। इसके बावजूद भी सुनवाई नहीं हुई तो सिर मुंडन अनशन और उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

ताजा समाचार

Kannauj में दुष्कर्म मामला: नवाब सिंह की जमानत पर इस दिन आएगा फैसला...दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद जज ने निर्णय किया सुरक्षित
मुरादाबाद: बोनट पर लटके युवक की एक किलोमीटर तक अटकीं सांसे...कार सवार की हरकत ने किया हैरान
Budaun News : बदायूं पुलिस लाइन में दो महिला सिपाहियोंमें क्यों हो गई पटका-पटकी, छक्के छूट गए
Kushinagar News | कुशीनगर पुजारी हत्याकांड पर सियासी बवाल, BJP MLA का पुलिस को सपोर्ट, भड़की Congress
Bareilly News : बरेली में भांजे के घर जा रहे मामा की सड़क हादसे में मौत, भांजा गंभीर घायल
Ayodhya News | मिल्कीपुर से सपा प्रत्याशी अजीत प्रसाद का Nomination, क्या बोले सपा MP अवधेश प्रसाद?