कासगंज: दिव्यांगों का हक नहीं मिला तो सर मुंडाकर करेंगे उग्र प्रदर्शन...

दिव्यांगों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

कासगंज: दिव्यांगों का हक नहीं मिला तो सर मुंडाकर करेंगे उग्र प्रदर्शन...

कासगंज, अमृत विचार। श्री वराह जन सेवा दिव्यांग समिति ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर अपने हक और अधिकारों को लेकर हुंकार भरी। उन्होंने डीएम के माध्यम से तीन सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजकर मांगे पूरी किए जाने की मांग की, अन्यथा की स्थिति में गांधीवादी आमरण अनशन, मुंडन अनशन करने की चेतावनी दी।

श्री वराह जनसेवा दिव्यांग समिति के अध्यक्ष कुलदीप निभेरिया ने बताया कि वह 2016 से समिति चलाकर दिव्यांगो की सेवा कर रहे हैं। शासन प्रशासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को विकलांगों तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी मेधा रूपम के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए तीन सूत्रीय ज्ञापन में बताया कि गत दिनों अध्यक्ष पर लगाया गए आरोपों की जांच एडीएम द्वारा की गई थी। आख्या रिपोर्ट भी जिलाधिकारी को भेजी गई। उस मामले में आज तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, लिहाजा तत्काल कार्रवाई की जाए। दिव्यांग जनशक्तिकरण विभाग के अधिकारी का चार्ज ग्राम उद्योग अधिकारी को दे दिया गया है। इसको हटवाकर एसडीएम को दिया जाए, ताकि दिव्यांगो का हक उन्हें मिल सकें। उन्होंने बताया कि जन सूचना के तहत उन्हें जानकारी दी जाए। जिलाधिकारी ने ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचा कर समाधान करने का भरोसा दिया है। उधर दिव्यांगों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि मांगों का समाधान नहीं हुआ,  तो पहले वह गांधीवादी अनशन करेंगे। इसके बावजूद भी सुनवाई नहीं हुई तो सिर मुंडन अनशन और उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: पंचायत भवन से कंप्यूटर चोरी, सहायक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज
Health Tips: हाइपरटेंशन की दवाओं से हो रहे दूसरे मर्ज, मरीजों के लिवर व किडनी में बढ़ी इंफेक्शन और सूजन की समस्या
हरियाणा चुनाव: अग्निवीरों को सरकारी नौकरी, MSP पर 24 फसलें खरीदने का वादा, BJP ने जारी किया घोषणापत्र
सीतापुर: शातिरों ने चुराया ठेला, सीसीटीवी में कैद हो गई करतूत
मथुरा: मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने की घटना की जांच के लिए गठित की जाएगी समिति
रामपुर: टला बड़ा हादसा: शरारती तत्वों ने रेलवे लाइन पर रखा बिजली का पोल, लोको पायलट ने हटाकर ट्रेन को किया रवाना