Unnao: जिलाबदर के घर पुलिस ने दी दबिश...परिजनों के साथ मिलकर खाकी पर किया हमला, दो सिपाही घायल, महिलाओं ने धमकी भी दी

जिलाबदर के घर में होने की सूचना पर उसे पकड़ने गई थी पुलिस

Unnao: जिलाबदर के घर पुलिस ने दी दबिश...परिजनों के साथ मिलकर खाकी पर किया हमला, दो सिपाही घायल, महिलाओं ने धमकी भी दी

उन्नाव, अमृत विचार। बांगरमऊ थानाक्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर वांछित को पकड़ने गई कोतवाली पुलिस को जिलाबदर अपराधी व उसके परिवार ने मिलकर पीट दिया। इसमें दो सिपाही घायल हो गए। 

मारपीट के बाद अपराधी के परिवार की महिलाओं ने पुलिसकर्मियों को झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी भी दी। लेकिन पुलिस किसी तरह से जिलाबदर अपराधी व उसके बेटे को कोतवाली लाई और कार्रवाई करते हुए दोनों को कोर्ट में पेश किया। 

बांगरमऊ कोतवाली प्रभारी राजकुमार ने बताया कि  हमराहियों के साथ वह विभिन्न मामलों में वांछित लोगों की तलाश में निकले थे। तभी रास्ते में आरएस चौराहा के पास मुखबिर ने सूचना दी कि भगवंतपुर गोटपाली गांव निवासी जिलाबदर अपराधी इरशाद उर्फ भूरा पुत्र मुन्ना अपने घर पर मौजूद है। सूचना पर वे इरशाद के घर पहुंच गए।

पुलिस को देखते ही इरशाद व उसका बेटा साजिद पुलिस कर्मियों से धक्का-मुक्की व मारपीट करने लगे। इसमें सिपाही आदित्य गुर्जर व गोविंद सिरोही घायल हो गए। 

इसी बीच इरशाद के घर की महिलाओं ने पुलिस को घेर लिया और धमकी दी कि यदि पुलिस ने उन दोनों को गिरफ्तार किया तो झूठा मुकदमा लगवा देंगी। लेकिन, पुलिस ने किसी तरह से जिलाबदर आरोपी व उसके पुत्र को पकड़कर कोतवाली लाई। इसके बाद जरूरी कार्रवाई कर दोनों को कोर्ट में पेश किया गया।

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2024: गजानन के स्वागत में बाजार गुलजार...उन्नाव में लोगों ने शुरू की बप्पा की मूर्तियों की खरीदारी