रुद्रपुर: लॉरेंस के नाम पर हत्या की धमकी देने वाला चेन्नई से दबोचा

रुद्रपुर: लॉरेंस के नाम पर हत्या की धमकी देने वाला चेन्नई से दबोचा

रुद्रपुर, अमृत विचार। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा बताकर ऊधमसिंह नगर और बरेली यूपी के एसएसपी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने चेन्नई से हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में पता चला है कि युवक नशे का लती है और मानसिक बीमारी से ग्रसित है। वह अत्यधिक नशा कर सोशल मीडिया पर धमकी वायरल करता है। पारिवारिक विवाद भी एक कारण सामने आया है।

विगत दिनों मेट्रोपोलिस कॉलोनी में रहने वाला अभिषेक मिश्रा नाम के युवक ने देर रात्रि को सोशल मीडिया पर आकर एसएसपी मंजूनाथ टीसी और बरेली एसएसपी को जान से मारने की धमकी देते हुए वीडियो वायरल की थी। जिसमें वह खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का शूटर बता रहा था। धमकी की भनक लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जिसके बाद एसओजी, एसटीएफ व पुलिस की टीमें तफ्तीश में जुट गईं और आरोपी को चेन्नई से पकड़ लिया। प्रारंभिक पड़ताल में पता चला कि युवक नशेड़ी है और मानसिक बीमारी से ग्रसित है।

सोमवार को प्रकरण में सफाई देते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि नशे का लती होने के कारण आरोपी के पिता ने शिकायत दर्ज करवाई थी। उनके आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसी बात को लेकर युवक खफा था। यहीं नहीं पूछताछ में पता चला कि बरेली के एक डॉक्टर द्वारा उपचार किया था। जब डॉक्टर ने पुलिस से शिकायत की तो आरोपी ने बरेली एसएसपी को भी धमकी देनी शुरू कर दी।

साथ ही वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला कि आरोपी ने शहर के कई लोगों को भी लॉरेंस बिश्नोई का गुर्गा बताते हुए धमकी दी है। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और काउंसलिंग कर उपचार की सलाह दी है। युवक के ठीक हो जाने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर सकती है।

ताजा समाचार

Kanpur: एपी फैनी कम्पाउंड की जमीन खरीद फरोख्त में पुलिस ने सलीम को उठाया...लेखपाल ने पांच लोगों के खिलाफ दर्ज कराई FIR
कुलदेवता मंदिर पर इस्लामिक झंडा लगाकर फोटो वायरल की
मुरादाबाद: ननदोई ने किया दुष्कर्म तो पति बोला- तलाक, तलाक, तलाक...पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार
बरेली: विजय खुद भी कभी नहीं गया क्लास और मिल गई डिग्री, बस यहीं से हुई फर्जीवाड़े की शुरुआत
वन नेशन, वन इलेक्शन प्रस्ताव को मंजूरी देने पर योगी ने जताया आभार
Kanpur: पार्क के कब्जे ढहाने पहुंचा केडीए का दस्ता, बुलडोजर के आगे लेटी महिलाएं...मिन्नतें करते दिखे अधिकारी, बैरंग लौटे