लखीमपुर खीरी: विचाराधीन बंदी की दिल का दौरा पड़ने से जिला अस्पताल में मौत
हत्या के प्रयास मामले में तीन साल से जेल में था निरुद्ध
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। हत्या के प्रयास मामले में तीन साल से जेल में निरुद्ध एक बंदी के सीने में रविवार को तेज दर्द हुआ। जेल प्रशासन ने उसे आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा, जहां उसकी देर रात मौत हो गई। करीब एक महीने पहले केजीएमयू लखनऊ में उसके हार्ट का ऑपरेशन हुआ था।
थाना फूलबेहड़ के गांव श्रीनगर निवासी राम सागर पुत्र भगवानदीन हत्या के प्रयास के मामले में वर्ष 2022 से जिला कारागार में निरुद्ध था। हार्ट की बीमारी होने के कारण उसका इलाज लखनऊ स्थित केजीएमयू से चल रहा था। जेलर हरबंस कुमार पांडेय ने बताया कि बीती 29 जुलाई को केजीएमयू लखनऊ के डॉक्टरों ने उसके हार्ट का ऑपरेशन किया था। हालत में बेहतर सुधार होने के बाद डॉक्टरों के डिस्चार्ज करने पर उसे अस्पताल से वापस जिला कारागार लाया गया था। रविवार को बंदी रामसागर ने सीने में दर्द होने की जानकारी दी थी। जेल अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी देर रात मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही बंदी के परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिवार वालों को सौंप दिया